GoodBye 2021: रुबिना दिलैक ने जीता बिग बॉस-14 तो Arjun Bijlani बने 'खतरों के खिलाड़ी', देखिए इस साल रियल्टी शोज के विनर की लिस्ट
GoodBye 2021: टीवी पर हर साल रियल्टी शोज की धूम रहती हैं. रियलिटी शोज ने टीवी पर अपनी अलग ही जगह बना ली है. टीवी पर डांस से लेकर सिंगिंग और खतरनाक स्टंट के साथ बिग बॉस जैसे कई रियल्टी शोज आते हैं, आइए देखते हैं इस साल इन शोज में किसने जीत की फतह हासिल की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की विनर बनी हैं. उन्हें शो के बाहर जबर्दस्त सपोर्ट मिला था. रुबीना को 36 लाख रुपये की विजेता राशि मिली.
खतरनाक स्टंट के शो खतरों के खिलाड़ी 11 में अर्जुन बिजलानी ने सारी बाधाओं को पार किया. वो इस शो के विनर बने उन्हें इनाम में 20 लाख रुपये दिए गए.
सिंगिंग रियल्टी शो इंडिया आइडल 12 में पवनदीप रंजन की आवाज का जादू सबके ऊपर चल गया. वो इस शो विनर बने. पवनदीप ने अरुणिता, सायली कांबले, मोहम्मद दानिश और शन्मुखप्रिया जैसे कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ दिया.
करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए शो बिग बॉस ओटीटी में जबर्दस्त ड्रामा और हंगामा देखने को मिला. इस शो को दिव्या अग्रवाल ने जीता.
डांस रियल्टी शो डांस दीवाने सीजन 3 को भी अपना विनर पीयूष गुर्बेले और रुपेश सोनी के रूप में मिला. इस शो को एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, तुषार कालिया और धर्मेंश जज करते थे. इनाम की राशि में उन्हें 40 लाख रुपये और एक कार गिफ्ट दी गई.
सुपर डांसर चैप्टर 4 में असम की फ्लोरिना गोगोई ने बाजी मारी, इस बच्ची ने अपने डांस से सबको हैरान कर दिया. उन्हें विनर के तौर पर 15 लाख रुपये दिए गए, वहीं उनके मेंटोर को 5 लाख रुपये मिले.
हामिद मर्कजी इस साल MTV रोडीज शो के विनर बने. वो निखिल चिनापा की टीम के सदस्य थे.
सिंगिंग रियल्टी शो सा रे गा मा पा का फिनाले इस साल अप्रैल के महीने में हुआ था. इस शो में अर्कदीप मिश्रा ने अपनी रुहानी आवाज से सबका दिल जीत लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -