Rubina Dilaik बनीं Bigg Boss 14 की विनर, घर में अपने जानी दुश्मन को हराकर जीत ली बाज़ी
रूबीना दिलैक बिग बॉस 14 की विनर बन चुकी हैं. उन्होंने ट्रॉफी ही नहीं बल्कि लोगों का दिल भी खूब जीत लिया. और एक एक कर पड़ाव पार करते इस शो के फाइनल में पहुंचीं और जीत गईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस शो में रूबीना दिलैक ने पति अभिनव शुक्ला के साथ एंट्री ली थी और यही उनका सबसे बड़ा सपोर्ट था. खास बात ये थी कि रूबीनी दिलैक के साथ अभिनव शुक्ला भी काफी समय तक बिग बॉस के घर में रहे. वो फिनाले से दो ही हफ्ते पहले घर से बेघर हुए.
खास बात ये है कि शो में अगर उनका किसी के साथ सबसे ज्यादा विवाद हुआ तो वो राहुल वैद्य थे. और आखिरी मुकाबले में भी उनके सामने राहुल वैद्य ही खड़े दिखाई दिए. लेकिन रूबीना ने उन्हें हराकर बाज़ी जीत ली.
रूबीना दिलैक ने शो को शानदार तरीके से खेला है. उन्होंने शो के दौरान कई दिक्कतों का झेला और झेलते झेलते फिनाले वीक तक आ पहुंचीं. निजी जिंदगी में परेशानियों से जूझने के साथ साथ राहुल वैद्य ने उन पर Dominating होने के आरोप भी लगाए हैं.
टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 14(Bigg Boss 14) की विनर का ऐलान हो गया. आखिरकार रुबीना दिलैक इसकी विजेता बन ही गईं. रूबीना के फैंस उन्हें पहले ही विनर बता चुके थे और उनकी बात सच भी साबित हुई.
खैर, परिणाम सोशल मीडिया के मुताबिक ही रहा. सोशल मीडिया ट्रेंड पर पहले ही रूबीना को विनर बता दिया गया था.
वहीं फिनाले में काफी धूम मची. जहां इस सीज़न के कंटेस्टेंट ने परफॉर्म किया तो वहीं धर्मेंद्र और नोरा फतेही भी बतौर गेस्ट फिनाले में पहुंचे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -