एक्सप्लोरर
TV Actresses Who Left Industry: कभी छोटे पर्दे पर जमकर बटोरीं सुर्खियां, आज टेलीविजन की दुनिया से गायब हैं ये एक्ट्रेसेस
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/04/0378236bc736bcfb17aac32192b1738e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रुचा हसब्निस, राजश्री ठाकुर
1/5
![रुचा हसब्निस पॉपुलर टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया से काफी मशहूर हुई थीं. इस सीरियल में वह राशि मोदी का किरदार निभाती थीं. साल 2015 में रुचा ने शादी का फैसला किया और टीवी की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/04/201524b7fea72c951cf04d1c78cd4f9bfcf47.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रुचा हसब्निस पॉपुलर टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया से काफी मशहूर हुई थीं. इस सीरियल में वह राशि मोदी का किरदार निभाती थीं. साल 2015 में रुचा ने शादी का फैसला किया और टीवी की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
2/5
![मिहिका वर्मा टीवी की सुपरस्टार एक्ट्रेस थीं. वह सीरियल ये है मोहब्बतें में इशिता भल्ला की छोटी बहन का रोल प्ले करती थीं. मिहिका ने शादी की और इसके बाद हमेशा के लिए टीवी की दुनिया को छोड़ दिया. मिहिका ने तय किया है कि वह अब दोबारा छोटे पर्दे पर नहीं लौटेंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/04/aa83bd7a5228bbb4e615ef74c29753dd7d374.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिहिका वर्मा टीवी की सुपरस्टार एक्ट्रेस थीं. वह सीरियल ये है मोहब्बतें में इशिता भल्ला की छोटी बहन का रोल प्ले करती थीं. मिहिका ने शादी की और इसके बाद हमेशा के लिए टीवी की दुनिया को छोड़ दिया. मिहिका ने तय किया है कि वह अब दोबारा छोटे पर्दे पर नहीं लौटेंगी.
3/5
![श्वेता केसवानी टीवी की जाना माना नाम हुआ करती थीं. वह कहानी घर-घर की और किस देश में निकला होगा चांद जैसे पॉपुलर शोज में नजर आई थीं. श्वेता भी अब छोटे पर्दे से गायब हो चुकी हैं, वह पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/04/1fa6537be17d06bbb241d439af22f8cde67b2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्वेता केसवानी टीवी की जाना माना नाम हुआ करती थीं. वह कहानी घर-घर की और किस देश में निकला होगा चांद जैसे पॉपुलर शोज में नजर आई थीं. श्वेता भी अब छोटे पर्दे से गायब हो चुकी हैं, वह पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गई हैं.
4/5
![सौम्या सेठ भी टेलीविजन इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम थीं. वह अब छोटे पर्दे से गायब हो गई हैं. सौम्या सेठ टीवी शो नव्या...नए धड़कन नए सवाल से फेमस हुई थीं. सौम्या ने साल 2017 में टीवी को अलविदा कह दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/04/deec5d201f683507084bc4c99ad85cc4f56cb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सौम्या सेठ भी टेलीविजन इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम थीं. वह अब छोटे पर्दे से गायब हो गई हैं. सौम्या सेठ टीवी शो नव्या...नए धड़कन नए सवाल से फेमस हुई थीं. सौम्या ने साल 2017 में टीवी को अलविदा कह दिया था.
5/5
![सात फेरे: सलोनी का सफर नाम के टीवी सीरियल में सलोनी का मुख्य किरदार निभाने वालीं राजश्री ठाकुर भी घर-घर का जाना पहचाना नाम बन चुकी थीं. अपने करियर के पीक पर रहते हुए राजश्री ने टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया. वह शादी करके अपने परिवार की जिम्मेदारियां संभाल रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/04/15f51ce031e2a5dab487bf8e40caa6554a4e2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सात फेरे: सलोनी का सफर नाम के टीवी सीरियल में सलोनी का मुख्य किरदार निभाने वालीं राजश्री ठाकुर भी घर-घर का जाना पहचाना नाम बन चुकी थीं. अपने करियर के पीक पर रहते हुए राजश्री ने टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया. वह शादी करके अपने परिवार की जिम्मेदारियां संभाल रही हैं.
Published at : 05 Jan 2022 03:25 PM (IST)
Tags :
Television Newsऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)