TV स्टार बनने से पहले इन सितारों को खूब करनी पड़ी मेहनत, कोई बेचता था जूते, तो किसी ने किया है वेटर का काम
टीवी के पॉपुलर एक्टर में से एक हैं जय भानुशाली. बता दें सिर्फ एक्टिंग के जरिए ही नहीं बल्कि जय शो होस्ट करके भी खूब पैसे कमाते हैं. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने खूब मेहनत की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजय भानुशाली बेशक आज लग्जरी लाइफ जीते हैं, लेकिन एक्टिंग में करियर बनाने से पहले उन्होंने कई छोटी-मोटी जॉब की. जय ने एक शू स्टोर में सेल्स मैन की नौकरी तक की है.
टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में दिव्यांका त्रिपाठी की गिनती होती है. शोबिज़ की दुनिया में कदम रखने से पहले दिव्यांका राइफल शूटिंग में हाथ आजमा चुकी हैं.
वरुण सोबती को उनकी दमदार एक्टिंग और हैंडसम लुक के लिए जाना जाता है. टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने से पहले वरुण कॉल सेंटर में जॉब कर चुके हैं. इतना ही नहीं बल्कि बतौर ऑपरेशन मैनेजर भी उन्होंने सात साल तक काम किया था.
स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में अनुपमा की भूमिका निभाकर रुपाली गांगुली टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में शामिल हो चुकी हैं. लेकिन यहां तक पहुंचना रुपाली के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था.
रुपाली गांगुली ने खुलासा किया था कि फिल्म फ्लॉप होने की वजह से उनके पिता बुरे दौर से गुजर रहे थे. ऐसे में उन्होंने परिवार को सपोर्ट करने के लिए बुटीक और रेस्तरां में काम किया. एक पार्टी में रुपाली वेट्रेस के तौर पर पहुंची थीं.
सुनील ग्रोवर सिर्फ शानदार कॉमेडियन ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन एक्टर भी हैं. लेकिन इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले उन्होंने कई जगह अपनी किस्मत आजमाई थी. एक इंटरव्यू में सुनील ने बताया था कि उन्होंने स्ट्रगल के दिनों में बतौर आरजे काम किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -