मल्टीनेशनल कंपनी में थी अच्छी पगार, एक्टिंग का काटा कीड़ा तो Saanand Verma ने छोड़ दी थी नौकरी, ऐसा रहा अनोखेलाल सक्सेना बनने तक का सफर
भाबी जी घर पर हैं शो काफी पॉपुलर शो है और इसी शो का अहम किरदार हैं अनोखेलाल सक्सेना जी जिनका असली नाम है सानंद वर्मा. इस पगलैट कैरेक्टर को शो में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसका कारण है अनोखेलाल सक्सेना के किरदार बेहद अनोखा होना. एक ऐसा इंसान जो पिटकर खुश होता है, करंट खाना उसे पसंद है. भला ऐसा अजीबो गरीब किरदार किसे पसंद नहीं आएगा. बच्चे भी इस किरदार के फैन हैं. लेकिन ये पॉपुलैरिटी इन्हें इतनी आसानी से नहीं मिली.
सानंद वर्मा से अनोखेलाल सक्सेना बनने तक का इनका सफर काफी मुश्किलों भरा रहा. उन्होंने खूब त्याग दिए, दुख तकलीफें सहीं तब जाकर सानंद वर्मा आज घर घर में जाने जाते हैं. उनके सफर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें हम आपको बताने जा रहे हैं.
एक इंटरव्यू में खुद सानंद वर्मा ने बताया था कि वो एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते थे लेकिन एक्टिंग के लिए उन्होंने वो नौकरी छोड़ दी. और मुंबई आ गए. और यहीं से इनके संघर्षो का दौर शुरू हो गया. क्या आप जानते हैं कि मुंबई आकर पहली रात सानंद वर्मा ने एक फैक्ट्री में बिताई थी.
उस वक्त वो केवल 100 रुपये लेकर मुंबई आए थे और सपना था एक्टर बनने का. वो नहीं जानते थे कि उन्हें करना क्या है. कहां जाना है, किससे मिलना है. उस वक्त भूखे होते थे लेकिन खाने के लिए पैसे नहीं होते थे. फिर भी जैसे तैसे उन्होंने वो समय काटा.
इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उस वक्त वो 50 किलोमीटर पैदल चलकर अंधेरी आते थे और इंटरव्यू देते थे. और फिर वापस जाते थे. वो सबसे मुश्किलों भरा समय था लेकिन आज उसी मेहनत का फल सानंद वर्मा पर खूब बरस रहा है. आज वो हर किसी के चहेते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -