एक्सप्लोरर
बुआ Saba Ali Khan की गोद में बैठा दिखा Saif Ali Khan-Kareena Kapoor का 8 महीने का बेटा Jehangir Ali Khan, वायरल हुई इतनी प्यारी फोटो

जहांगीर अली खान, सबा अली खान
1/5

सैफ अली खान की बहन सबा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर इन्स्टाग्राम पर परिवार के सदस्यों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने 8 महीने के भतीजे जहांगीर अली खान की एक क्यूट तस्वीर शेयर की है जिसमें वह उनकी गोद में बैठा हुआ है.
2/5

सबा ने जेह की फोटो शेयर करते हुए लिखा, मिस माय जेह जानू. तस्वीर में जेह मुंह में अपना हाथ डाले हुए हैं और सबा उसे प्यार से देखकर स्माइल कर रही हैं. फैन्स को बुआ-भतीजे की ये तस्वीर काफी पसंद आ रही है. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, बुआ की जान,जेह अली खान.
3/5

सबा ने इससे पहले भी जेह और तैमूर अली खान की कई प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इससे पहले उन्होंने जहांगीर नाम पर उठे बवाल पर रिएक्शन देते हुए कहा था कि केवल माता-पिता को ये हक़ होता है कि वो अपने बच्चे का क्या नाम रखेंगे.यहां तक कि परिवार वालों को भी नाम पर सवाल उठाने का हक नहीं होता इसलिए सबके डिसीजन का सम्मान कीजिए.
4/5

सबा ने अपनी और जेह की यह तस्वीर शेयर की थी. सबा की बचपन की तस्वीर और जेह की तस्वीर बिलकुल एक जैसी दिख रही थी. सबा ने भी फैन्स से पूछा था कि दोनों तस्वीरों में उन्हें कोई समानता दिख रही है या नहीं. करीना ने इसी साल 21 फरवरी को जेह को जन्म दिया था. वह उनके दूसरे बेटे हैं.
5/5

कुछ समय पहले सबा ने तैमूर के साथ अपनी क्यूट तस्वीर शेयर की थी. यह तस्वीर जमकर वायरल हुई थी. आपको बता दें कि तैमूर सैफ अली खान और करीना कपूर की पहली संतान हैं जिनका जन्म 2016 में हुआ था.
Published at : 27 Oct 2021 07:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion