Saba Ali Khan ने शेयर की Sara ali Khan की चाइल्डहुड फोटो, बचपन में भी देती थीं एक्ट्रेस जैसे पोज
सैफ अली खान की बहन सबा अली खान अक्सर इंस्टाग्राम पर ओल्ड मेमोरी शेयर करती रहती हैं. पिछले कुछ समय से कभी सैफ तो कभी तैमूर की कई पुरानी तस्वीरें सबा ने पोस्ट की हैं जो खूब वायरल हुईं. (फोटो - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं अब सबा ने अपनी भतीजी सारा अली खान की चाइल्डहुड तस्वीर शेयर की है. जिसमें सारा बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. सिर्फ सारा ही नहीं, सबा ने इब्राहिम अली खान की बचपन की तस्वीर भी शेयर की है. (फोटो - सोशल मीडिया)
सारा बचपन में उतनी ही क्यूट थीं जितनी की आज हैं और उतनी ही प्यारी भी. अगर यकीन न हो तो ये तस्वीरें देख लीजिए. इन तस्वीरों से लगता है कि सारा किसी फंक्शन या स्कूल के फैंसी ड्रेस कॉम्पीटिशन के लिए तैयार हुई हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
फुल मेकअप, मांग टीका, नेकलेस और बाजूबंद पहन पूरी तरह से तैयार सारा एक्ट्रेस के जैसे ही पोज दे रही हैं. यानी सारा ने हीरोइन बनने की तैयारी काफी पहले ही शुरू कर दी थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
वैसे बचपन की तस्वीरें बेहद खास होती हैं क्योंकि ये वो यादें हैं जिन्हें हम तस्वीरों के जरिए ही याद रख सकते हैं. यही कारण है कि सारा भी अक्सर अपनी बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
अब इन तस्वीरों पर गौर फरमाए... लहंगा चोली पहने सारा किसी स्टार से कम नहीं हैं. पूरी तरह से तैयार सारा पोज देने में भी पीछे नहीं हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
सिर्फ बचपन ही नहीं बल्कि टीनेएज के फोटो भी सारा खूब शेयर करती हैं. वैसे आपको बता दें कि टीनेज में सारा काफी फैट थीं लेकिन फिल्मों में आने से पहले उन्होंने खुद को तैयार किया और पूरी तरह से फिट हो गईं. लेकिन वो उस दौर की सारा को आज भी याद करती हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -