Actress Last Rites: कभी करोड़ों दिलों पर ये एक्ट्रेसेस करती थीं राज, लेकिन इनके आखिरी दिनों में नहीं था कोई साथ
Bollywood Actress: 60, 70 और 80 के दशक की अभिनेत्रियों ने अपनी खूबसूरती और ग्लैमर से रुपहले पर्दे को खूब रोशन किया था. उनकी दीवानगी का आलम उस समय ऐसा था कि लोग भीड़ में घंटो उनकी झलक पाने के इंतजार में खड़े रहते थे. हालांकि, यह भी सच है कि जब इन अभिनेत्रियों का स्टारडम ढलने लगा तो लिहाजा इन्हें अकेलेपन में जिंदगी गुजारनी पड़ी. ऐसे में आज रूबरू करवाते हैं आपको उन अदाकाराओं से जो अपने आखिरी दिनों में बेहद अकेली थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमधुबाला- करोड़ों दिलों पर राज करने वाली मधुबाला (Madhubala) के जन्म से ही दिल में छेद था. उनकी बीमारियों ने इस कदर उन्हें जकड़ लिया था कि नौ सालों तक वह बिस्तर पर ही पड़ी रहीं. अपने जीवन के आखिरी समय में वह बेहद अकेले पड़ गई थी. उस वक्त बेहद कम लोग ही उनका हाल चाल लेने जाते थे. 23 फरवरी 1969 को दिल की बीमारी की वजह से महज 36 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था.
मीना कुमारी- सुपरस्टारडम हासिल करने और फिल्म निर्माता कमाल अमरोही से शादी करने के बाद भी मीना कुमारी (Meena Kumari) हमेशा अकेलेपन का शिकार रहीं. कहा जाता है कि मीना कुमारी ने जब 38 साल की उम्र दुनिया को अलविदा कहा तब उनके पास हॉस्पिटल के बिल चुकाने तक के लिए पैसे नहीं बचे थे.
परवीन बाबी - परवीन बाबी schizophrenia की शिकार हुई थीं. अपने आखिरी दिन उन्होंने एक अपार्टमेंट में बिताए थे. तब उनके पास एक डॉक्टर तो क्या एक नर्स भी नहीं थी.
साधना- शादी के 30 साल बाद पति के गुजरने के बाद एक्ट्रेस साधना (Sadhna) बिल्कुल अकेली पड़ गई थीं. उनकी कोई संतान भी नहीं थी. इसके बाद उन्होंने अपनी जिंदगी के 20 साल अकेले तंगहाली में गुजारे थे. इसके बाद 25 दिसंबर 2015 को साधना ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
अचला सचदेव- अचला सचदेव (Actress Achala Sachdev) का निधन गुमनामी के बीच पुणे के हॉस्पिटल में हुआ था. अचला पति के निधन के बाद अकेली हो गई थी. बेटा भी अमेरिका में रहता था. एक्ट्रेस ने अपनी पूरी प्रॉपर्टी दान कर दी थी और अपने अंतिम दिनों में अचला के पास इलाज के पैसे भी नहीं बचे थे.
विमी- विमी (Actress Vimi) ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1967 में B.R. चोपड़ा की फिल्म हमराज से की थी. शराब की बुरी लत ने विमी को बुरी तरह से कर्जे में डुबो दिया था और आखिरी दिनों में उनके पास कुछ नहीं बचा था. आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि देहांत के बाद विमी के पार्थिव शरीर को ठेले पर श्मशान घाट तक जे जाया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -