Khatija Wedding Reception: साहिल खान से लेकर मनीषा कोइराला तक, AR Rahman की बेटी के रिसेप्शन में पहुंचे ये सितारे
बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर ए आर रहमान (AR Rahman) ने हाल ही में अपनी बेटी खतीजा के शादी की है. जिसके तहत ए आर रहमान ने बेटी खतीजा (Khatija) के शादी का रिसेप्शन रखा, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स मौजूद रहे. जिसका अनुमान आप इस तस्वीर से लगा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑस्कर और ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर ए आर रहमान की बेटी के शादी रिसेप्शन पार्टी के दौरान की इस तस्वीर में आप बॉलीवुड अभिनेता और फेमस बॉडीबिल्डर साहिल खान को देख सकते हैं.
खतीजा के रिसेप्शन की इस फोटो में आपको हिंदी सिनेमा जगत के दमदार सिंगर एक साथ नजर आ रहे हैं. जिसमें सोनू निगम, जावेद अली और उदित नारायण जैसे बड़े नाम शामिल है.
अगली तस्वीर में आप देख सकते है कि 90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड अदाकारा मनीषा कोईराला भी इस रिसेप्शन पार्टी में पहुंची हैं. स्टेज पर मनीषा ए आर रहमान के परिवार के साथ मौजूद हैं.
जब बात बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर्स की हो तो उसमें हनी सिंह कैसे पीछे रह सकते हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि हनी सिंह, ए आर रहमान और खतीजा अपने हसबैंड रियासदीन शेख मोहम्मद के संग नजर आ रही हैं.
10 जून को रखी गई इस रिसेप्शन पार्टी में सिंगर्स के अलावा कई बॉलीवुड फिल्म मेकर भी ए आर रहमान की बेटी खतीजा को आशीर्वाद देने पहुंचे. जिसमें आप संदीप सिंह और शेखर कपूर को भी देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -