मुंह छुपाकर महेश बाबू की फिल्म देखने पहुंची ये नामी एक्ट्रेस, इस तरह कैमरे में हुईं कैद
रविवार (15 मई) को साई पल्लवी को साधारण कपड़ों में एक थिएटर के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान उन्होंने अपना चेहरे और सिर को दुपट्टे से ढका हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिपोर्ट्स के मुताबिक, साई पल्लवी बंजारा हिल्स के एक थिएटर में महेश बाबू की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' देखने पहुंची थीं.
साई जब मूवी देखकर बाहर निकलीं, तो किसी ने उनकी तस्वीर खींच ली और इंटरनेट पर अपलोड कर दी.
मूवी थिएटर से बाहर निकलते हुए साई की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
आपको बता दें कि साई पल्लवी जल्द ही राणा दग्गुबाती की फिल्म 'विरता पर्वम' में नजर आएंगी.
साई पल्लवी एक्टर नानी की फिल्म 'श्याम सिंघा रॉय' में भी लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी. All Photo Credit - SaiPallavi mania Fan page
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -