Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Expensive Divorces: सैफ अली खान से लेकर ऋतिक तक, इन सेलेब्स के तलाक रहे सबसे ज्यादा खर्चीले
सैफ अली खान-अमृता सिंह (Saif Ali Khan and Amrita Singh) से लेकर ऋतिक रोशन-सुजैन खान (Hrithik Roshan and Sussanne Khan) तक, इन सेलेब्स के तलाक अबतक के सबसे महंगे माने जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरिश्मा कपूर और संजय कपूर का तलाक साल 2016 में फाइनल हुआ था. इसके बाद संजय कपूर के पिता का खार में स्थित घर करिश्मा कपूर के नाम किया गया था. संजय कपूर ने साथ ही बच्चों के नाम पर 14 करोड़ के बॉन्ड खरीदे थे, जिनका हर महीने करीब 10 लाख रुपए ब्याज आता है.
संजय दत्त और रिया पिल्लई के तलाक के दौरान एक्टर ने अपना सी-फेसिंग लग्जरी अपार्टमेंट और महंगी कार एलुमनी के तौर पर दी थी. रिपोर्ट्स की मानें तो संजय ने लंबे समय तक रिया के बिल्स भी चुकाए हैं.
फरहान अख्तर और अधुना भबानी ने 16 साल का रिश्ता तोड़ा था. रिपोर्ट्स के अनुसार फरहान अख्तर ने एक बार में एलुमनी दी थी. साथ ही जो मुंबई बैंडस्टैंड पर स्थित 10 हजार स्कायर फीट में बना बंगला भी अधुना के नाम किया था.
ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2014 में तलाक लिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार ऋतिक रोशन ने सुजैन को एलुमनी के तौर पर 380 करोड़ रुपए एलुमनी के तौर पर दिए थे.
लिएंडर पेस और रिया पिल्लई का शादी के कुछ समय बाद तलाक हो गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार रिया ने खुद के लिए 3 लाख और बेटी के लिए 90 हजार रुपए एलुमनी के तौर पर मांगे थे.
सैफ अली खान और अमृता सिंह ने 13 साल का रिश्ता तोड़ा था. रिपोर्ट्स की मानें तो तलाक के बाद अमृता ने बड़ी एलुमनी रकम की मांग की थी. सैफ ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि मुझे अमृता को 5 करोड़ रुपए देने थे, जिसमें से उन्होंने 2.5 करोड़ पहले दे दिए थे. अब वह हर महीने 1 लाख देंगे जब तक उनका बेटा 18 साल का नहीं हो जाता.
प्रभु देवा और रामलथ का तलाक भी काफी महंगा था. एक्टर ने 10 लाख रुपए, दो महंगी गाड़ियां और 20 से 25 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी एलुमनी के तौर पर दिए थे.
आदित्य चोपड़ा और पायल खन्ना का तलाक भी फिल्म इंडस्ट्री का सबसे महंगा तलाक माना जाता है. रिपोर्ट्स की मानें तो पायल ने बहुत बड़ी रकम की मांग की थी, जिसके बाद कुछ सेटलमेंट करके तलाक हो गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -