पटौदी पैलेस को वापस पाने के लिए Saif Ali Khan को चुकानी पड़ी थी बहुत बड़ी कीमत, देखें महल की तस्वीरें
बॉलीवुड के छोटे नवाब यानी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) दिल्ली से सटे गुरुग्राम से लगभग 26 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों पर बसे पटौदी रियासत के 10वें नवाब हैं. सैफ अली खान अपने परिवार के साथ अक्सर पटौदी पैलेस में क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि सैफ के पिता और पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली (Masoor Ali Khan) ने पटौदी पैलेस को एक मल्टीनेशनल होटल कंपनी को लीज़ पर दिया था. लेकिन सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इसे वापस पाना चाहते थे, जिसके लिए उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी और इस बात का खुलासा खुद सैफ ने अपने एक इंटरव्यू में किया था.
पटौदी पैलेस जिसे इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है वो अब एक बार फिर सैफ अली खान की विरासत बन चुकी है. सैफ ने इंटरव्यू में बताया था कि, उनके पिता के निधन के बाद इस पैलेस को नीमराणा होटल्स को लीज़ पर दिया गया था, उन्होंने पैलेस का एक बड़ा हिस्सा होटल में बदल दिया गया था.
होटल को फ्रांसिस और अमन नाथ मिलकर चला रहे थे. फ्रांसिस के देहांत के बाद नीमाराणा मैनेजमेंट ने सैफ अली खान को एक ऑफर दिया कि अगर वो इस पैलेस को वापस लेना चाहते हैं, तो लीज कैंसिल करके अपना बना सकते हैं. इसके लिए उन्हें बहुत बड़ी रकम चुकानी होगी.
सैफ ने बताया था कि अपने पैलेस को वापस पाने के लिए उन्होंने फिल्मों से कमाया हुआ अपना सारा पैसा लगा दिया था. उन्होंने कहा था कि ये पैलेस उन्हें विरासत में नहीं मिला इसे उन्होंने वापस खरीदा है. आपको बता दें कि पटौदी पैलेस में वीर-ज़ारा जैसी कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. इस पैलेस में 150 कमरे हैं और ये 10 एकड़ में फैला हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इब्राहिम कोठी की कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये है, जिसमें अस्तबल, गैराज, स्वीमिंग पूल, बहुत बड़ा गॉर्डन और कब्रगाह भी है. मंसूर अली खान को भी इसी पैलेस में दफन किया गया है.
सैफ ने इंटरव्यू में ये भी बताया था कि पटौदी पैलेस को इब्राहिम कोठी भी कहते हैं. इसी वजह से उन्होंने अपने और अमृता सिंह के बेटे का नाम इब्राहिम रखा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -