नवाबों की शान है पटौदी पैलेस, घर में कदम रखते ही सैफ के दिखते हैं नवाबी ठाठ
सैफ अली खान का रौब एक नवाबी शहजादे का है. इनकी नवाबगिरी को और शाही बनाता है इनका पटौदी पैलेस.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपटौदी पैलेस की खूबसूरती और इस पैलेस का नवाबी अवतार दर्शकों को अपनी ओर खींचता दिखता है.
सैफ अली खान जब भी अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर पटौदी पैलेस आते हैं, तो उनके ठाट बिल्कुल बदल जाते हैं. उनका स्टाइल किसी राजा की तरह बदल जाता है.
पटौदी पैलेस बाहर से जितना ज्यादा खूबसूरत लगता है, अंदर से कई ज्यादा एंटीक भी है. पैलेस में रखे गए शाही आर्ट पीस देखने लायक हैं.
पिता की तरह बेटे इब्राहिम अली खान भी दोस्तों के सामने अपना ठाट दिखाते नहीं थकते. दोस्तों के साथ पार्टी करनी हो तो शहजादे अपनी टोली के साथ सीधा पटौदी पैलेस में आ जाते हैं.
बेटे तैमूर के साथ अच्छा खासा वक्त बिताने के लिए सैफ अली खान कई बार अपने पैलेस में हॉर्स राइडिंग करते नजर आ चुके हैं.
हाथ में वाइन का ग्लास लिए सैफ के ठाठ तो नवाबी हैं ही, साथ ही उनकी बहन सोहा भी इस शाही जिंदगी की शौकीन हैं. इस पैलेस में कदम रखते ही सोहा का नाम बदल जाता है .
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -