Pataudi Palace Photos: 150 कमरें, 100 नौकर, कीमत 800 करोड़ रुपये... बहुत ही आलीशान है Saif Ali Khan का पटौदी पैलेस, देखें Inside Photos
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को पटौदी का नवाब भी कहा जाता है. सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने साल 2012 में शादी की थी. सैफ और करीना अधिकांश अपने कई फंक्शन पटौदी पैलेस में मनाए देखे जाते हैं. हरियाणा में मौजूद सैफ अली खान के इस आलिशान पटौदी पैलेस की कीमत करीब 800 करोड़ रुपये की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसैफ के इस आलिशान पटौदी हाउस में करीब 150 कमरें हैं और 100 से ज्यादा नौकर काम करते हैं.
सैफ अली खान के इस पटौदी पैलेस में कई फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है. शाहरुख की फिल्म वीर-जारा, मेरे ब्रदर की दुल्हन, मंगल पांडेय जैसी फिल्मों की शूटिंग इस पैलेस में ही हुई है.
सैफ अली खान के इस आलिशान पैलेस को उनके दादा इफ्तिखार अली खान ने बनवाया था.
पटौदी पैलेस का डिजाइन रॉबर्ट टोर रसेल ने किया था. रॉबर्ट रसेल ने ही दिल्ली के कनॉट प्लेस को भी डिजाइन किया था.
पटौदी पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है. इस पैलेस के अंदर चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है.
पटौदी पैलेस के हर कोने-कोन से शाही झलक आती है. पैलेस में मौजूद हर चीजों को बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.
सैफ अली खान का यह पटौदी हाउस करीब 10 एकड़ में फैला हुआ है. जिसमें सारी सुविधाएं मौजूद हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -