Kareena Kapoor से डेटिंग से पहले Rani Mukherjee ने Saif Ali Khan को दी थी ये सलाह
रानी की सलाह सुन करीना भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाईं. आपको बता दें कि सैफ करीना की शादी 16 अक्टूबर 2012 को हुई थी. ख़बरों की मानें तो इससे पहले सैफ-करीना पूरे 5 सालों तक रिलेशनशिप में थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलाह यह थी कि, ‘इमेजिन करो कि तुम एक आदमी के साथ रिलेशनशिप में हो’. सैफ ने रानी की दी इस सलाह को समझाते हुए कहा था कि, ‘जेंडर से ज्यादा यह बात महत्वपूर्ण है कि हम दो बराबर के लोग हैं, उदाहरण के लिए समझें तो घर में दो हीरो हैं, दो ऐसे लोग जो वर्किंग हैं यह बात समझ आते ही कोई प्रॉब्लम ही नहीं रह जाती है’
बॉलीवुड के सेलिब्रिटी कपल सैफ अली खान(Saif Ali Khan) और करीना कपूर(Kareena Kapoor) हाल ही में दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं. करीना को बेटा हुआ है जिसका नाम फिलहाल कपल ने नहीं सोचा है.
करीना कपूर के चैट शो ‘व्हाट वुमन वांट’ में खुद सैफ ने यह किस्सा शेयर किया था. सैफ की मानें तो करीना को डेट करने से ठीक पहले एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने उन्हें एक सलाह दी थी.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको सैफ और करीना से जुड़ा एक इंट्रेस्टिंग किस्सा सुनाने जा रहे हैं. यह किस्सा उस दौर का है जब सैफ अली खान और करीना ने एक दूसरे को डेट करना शुरू ही किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -