Kareena Kapoor से निकाह पढ़ने जा रहे थे Saif Ali Khan, उसी दिन मिली अमृता को चिट्ठी, पढ़कर हो गई थी ऐसी हालत, जानिए क्या लिखा था
सैफ ने शो में बताया था कि जब बेटी सारा को इस चिठ्ठी के बारे में पता चला तो उन्होंने भी अपने पिता का समर्थन किया. सारा ने कहा था, पहले तो मैं आपकी शादी में बस आ रही थी, लेकिन अब और भी ज्यादा खुले मन से शादी अटेंड करूंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस चिट्ठी का खुलासा खुद सैफ अली खान ने एक टॉक सो पर किया था. ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 6 के दौरान सैफ ने अमृता को लिखी उस चिट्ठी के बारे में बात की जो उन्होंने अपनी और करीना की शादी वाले दिन लिखी थी.
सैफ अली खान ने चिट्ठी करीना कपूर को भी पढ़ाई थी. ऐसे में पहले को करीना ने इस चिट्ठी को अमृता को इसे भेजने से मना किया था जिसे लेकर उनकी सैफ से बहस भी हुई थी. सैफ ने इस चिठ्ठी में अमृता सिंह को उनके भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी थीं.
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर ने धर्म-उम्र जैसे टैबू तोड़ते हुए साल 2012 में एक दूसरे से शादी की थी. करीना से पहले सैफ ने खुद से दस साल बड़ी 80 के दशक की सुपरस्टार अमृता सिंह से शादी की थी.
बता दें कि सैफ करीना के शादी के बाद भी अमृता सिंह और अपने बच्चों सारा और इब्राहिम का काफी ख्याल रखते हैं. सभी त्यौहारों पर वो बच्चों के साथ इंजॉय करते दिखाई देते हैं. तलाक के बाद से ही दोनों बच्चों की परवरिश अमृता सिंह ने की हैं वहीं सैफ अली खान इन दिनों करीना और तैमूर के साथ अपनी लाइफ इंजॉय कर रहे हैं.
अमृता से अलग होने के बाद 10 साल छोटी करीना कपूर के इश्क में निकाह तक पहुंच गए. ऐसे में सैफ की पहली पत्नी अमृता ने सैफ-करीना की शादी वाले दिन सैफ ने अपनी एक्स वाइफ अमृता सिंह के लिए एक चिट्ठी लिखी थी जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
इतना ही नहीं सारा ने एक टॉक में बताया था जब अमृता को सैफ और करीना की शादी का इंवीटेशन मिला तो दोनों मां बेटी सिर्फ इस बात के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटेड हो गईं कि सारा शादी में क्या पहनेंगी और कैसे सजेंगी.
बता दें कि सैफ और करीना हाल ही में अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं. बहुत जल्द ये दोनों अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. करीना का मैटरनिटी लुक खूब सुर्खियों में रहता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -