पंजाबी इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस हैं साक्षी तंवर की 'बेटी', क्या आपने पहचाना?
साक्षी तंवर की सीरीज़ 'माई' इस वक्त काफी चर्चा में है. आज हम आपको इसी सीरीज़ की ऐसी एक्ट्रेस मिलवाते हैं जिनका रोल तो बहुत था, लेकिन की पूरी कहानी इन्हीं के इर्द गिर्द घूमी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैसे तस्वीर से आप पहचान ही गए होंगे....ये हैं वामिका गप्पी (Wamiqa Gabbi).वामिका ने 'माई' में साक्षी की बेटी का किरदार निभाया है.
वामिका के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस हिंदी के अलावा पंजाबी, तमिल, मलायलम और तेलुगू फिल्म्स में भी काम कर चुकी हैं.
वामिका मूल रूप से पंजाबी ही हैं, पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस का जन्म चंडीगढ़ में हुआ है. वामिका अच्छी कथक डांसर भी हैं.
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वामिक 'जब वी मेट', 'लव आज कल' 'बिट्टू बॉस' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
इसके अलावा वामिका दिल दिया गल्लां, निक्का जालीदार, दुरबीन, इश्क ब्रांडी, इश्क हाज़िर है जैसी कई पंजाबी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. वामिका ने कई पंजाबी एल्बम में भी काम किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -