लाई वी ना गई ते निभाई भी ना गई: जोड़ियां जिनके प्यार के बने कई अफसाने... नाकाम रहा इश्क
Akshay Kumar- Raveena Tandon: एक वक्त था जब दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल थे. फिल्म मोहर से दोनों की जिंदगी में प्यार ने दस्तक दी और बात शादी तक जा पहुंची थी. कहा जाता है कि इनकी सगाई भी हो गई थी लेकिन फिर अक्षय ने ये रिश्ता तोड़ दिया. आज भी इस अधूरे इश्क के चर्चे सबसे ज्यादा होते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSalman Khan– Aishwarya Rai: अगर बॉलीवुड में प्रेम कहानी का जिक्र हो तो सलमान खान और ऐश्वर्या राय का जिक्र होगा ही होगा. इनका प्यार जिस तरह परवान चढ़ा उतनी ही जल्दी उतर भी गया. और दोनों को दे गया एक दर्द. (फोटो – सोशल मीडिया)
Shahid Kapoor– Kareena Kapoor: शाहिद कपूर और करीना कपूर...एक वक्त था जब ये नाम हमेशा एक साथ सुनाई देते थे. लेकिन फिर वक्त ने करवट ली तो प्यार भी काफूर हो गया. कहा जाता है कि करीना ने शाहिद से रिश्ता खत्म कर लिया और आगे बढ़ गईं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Ranbir Kapoor– Deepika Padukone: रणबीर कपूर के प्यार में दीपिका पादुकोण किस कद पागल थीं ये तो हम सब देख चुके हैं. उन्होंने आर के नाम से गर्दन पर टैटू तक बनवा लिया था. लेकिन फिर रणबीर से मिले धोखे से दीपिका टूट गई. और इसका असर उनके काम पर भी पड़ा था. (फोटो – सोशल मीडिया)
Ranbir Kapoor– Katrina Kaif: दीपिका पादुकोण को छोड़ रणबीर जा पहुंचे थे कैटरीना कैफ के पास. हैरानी की बात ये है कि दोनों का रिश्ता 6 साल तक चला लेकिन फिर रणबीर ने इस रिश्ते को भी खत्म कर दिया. आज तक इसकी टीस कैटरीना दिलों दिमाग पर कायम है. (फोटो – सोशल मीडिया)
Salman Khan– Katrina Kaif: वहीं कैटरीना कैफ का नाम सलमान खान के साथ भी खूब जुड़ा. कहा ये भी जाता है कि इसी वजह से रणबीर के साथ सलमान के रिश्ते खराब हो गए थे. क्योंकि कैटरीना उन्हें छोड़ रणबीर के पास आ गई थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -