एक्सप्लोरर
Salman Khan-Katrina Kaif, Ranbir Kapoor-Deepika Padukone तक, ब्रेकअप के बावजूद अच्छे दोस्त हैं ये स्टार्स

सलमान खान, कैटरीना कैफ,रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण
1/5

बात आज ऐसे बॉलीवुड स्टार्स की जिनका नाम एक समय इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल्स में शुमार था. यह स्टार्स ना सिर्फ एक दूसरे के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर रखते थे बल्कि मौका मिलते ही साथ समय बिताना भी पसंद करते थे. इन सेलिब्रिटी कपल्स के लिंकअप को देखकर कहा तो यहां तक जाने लगा था कि जल्द ही यह शादी कर सकते हैं. हालांकि, इनका ब्रेकअप हो गया, बावजूद इसके आज यह स्टार्स एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही स्टार्स पर.
2/5

सलमान खान - कैटरीना कैफ: बॉलीवुड में कैटरीना कैफ को स्थापित करने वाले सलमान खान ही हैं. सलमान और कैटरीना ने साथ मिलकर कई फिल्मों में काम किया है जिनमें ‘मैने प्यार क्यों किया’, ‘पार्टनर’, ‘भारत’ और ‘टाइगर’ आदि शामिल हैं. आपको बता दें कि एक समय सलमान और कैटरीना के अफेयर की खूब चर्चा होती थी लेकिन इनका ब्रेकअप हो गया. बहरहाल, आज भी सलमान और कैटरीना एक दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त हैं.
3/5

रणबीर- दीपिका: बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के अफेयर के चर्चे भी एक समय जोरों पर थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका इस रिलेशन को लेकर बेहद सीरियस थीं और कहा जाता है कि रणबीर एक्ट्रेस को चीट कर रहे थे जिसके चलते इनके बीच ब्रेकअप हो गया. हालांकि, ब्रेकअप के बावजूद आज भी दीपिका और रणबीर अच्छे दोस्त हैं.
4/5

अनुष्का - रणवीर: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह के बारे में कहा जाता है कि फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ की शूटिंग के समय इनके बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं. हालांकि, जल्द ही इनका ब्रेकअप हो गया था. बावजूद इसके आज भी अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह बेहद अच्छे दोस्त हैं.
5/5

ऋतिक- सुजैन: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक और सुजैन का तलाक इंडस्ट्री के सबसे महंगे तलाक में से एक है. कहते हैं कि बतौर एलिमनी ऋतिक ने सुजैन को 380 करोड़ रुपये दिए थे. हालांकि, तलाक के बावजूद आज भी ऋतिक और सुजैन एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.
Published at : 22 Oct 2021 06:48 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion