'तेरे नाम' में Salman Khan की हीरोइन रह चुकी Bhumika Chawla के 'बिग बॉस-15' में जाने की खबरें, एक्ट्रेस ने जानिए क्या कहा
सलमान की फिल्म ‘तेरे नाम’ ने सफलता के कई रिकॉर्ड तोड़े थे. फिल्म ने सलमान की फैन फॉलोइंग को रातों-रात दोगुना कर दिया था. इस फिल्म में भूमिका चावला ने सलमान के साथ डेब्यू किया था. इस फिल्म ने तो खूब नाम कमाया लेकिन फिल्म की हीरोइन भूमिका को कोई पहचान हासिल नहीं हुई. इसके बाद भूमिका ने एक दो फिल्में और भी की लेकिन वो सफल नहीं हो पाई. फिर भूमिका ने भी बॉलीवुड से दूरी बना ली और कई सालों बाद वो फिल्म ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ में नजर आई. बॉलीवुड छोड़कर भूमिका ने साउथ इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया और आज वो वहां का जाना-माना चेहरा हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभूमिका ने ट्वीट किया, फेक न्यूज़. नहीं, मुझे बिग बॉस की ऑफर नहीं किया है. अगर ऑफर भी होता तो मैं इनकार ही करती. मुझे सीजन 1, 2, 3 ऑफर किया गया था और सभी को करने से इनकार कर दिया.
उन्होंने आगे कहा, मुझे इस बार ऑफर नहीं मिला है और मैं अभी भी ये शो नहीं करूंगी.
भूमिका ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. उन्होंने हिंदी फिल्मों में ही नहीं बल्कि तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है.
साल 2004 में भूमिका ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'रन' में काम किया था, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
भूमिका चावला ने अपने योगा टीचर से ही शादी कर ली थी, जिनका नाम भरत ठाकुर है. भूमिका चावला का एक बेटा है. एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड वाले शख्स से शादी करने वाली भूमिका आज अपनी शादीशुदा जिंदगी एंज्वॉय कर रही हैं.
भूमिका ने भरत ठाकुर को 4 साल डेट किया फिर उसके बाद शादी कर ली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -