'तेरे नाम' से लेकर 'किक' तक, Salman Khan ने साउथ की कई फिल्मों को कॉपी किया, होश उड़ाने वाली है ये पूरी लिस्ट
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म एक कोरियाई फिल्म का रीमेक है. इसके साथ ही हाल में लॉन्च हुआ फिल्म का गाना 'सीटी मार' भी साउथ की सुपरहिट फिल्म 'डीजे' से कॉपी किया गया है. आप गौर से देखेंगे तो पता चलेगा सलमान खान ने साउथ की कई फिल्मों को हिंदी में कॉपी किया है. यहां हम आपको ऐसे ही फिल्मों क बारे में बताने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2008 में रिलीज हुई 'वांटेड' ने सलमान खान को बॉलीवुड का दबंग बना दिया था. इससे पहले उनका करियर खत्म होने की कगार पर आ गया था. ये फिल्म सुपरस्टार महेश बाबू की तेलुगु फिल्म 'पोकिरी' का रीमेक थी.
साल 1997 में आई फिल्म 'जुड़वा' भी तमिल फिल्म 'हैलो ब्रदर' का रीमेक है. हैलो ब्रदर में नागार्जुन डबल रोल में थे.
साल 2005 में रिलीज हुई 'क्योंकि' भी साल 1986 में बनी मलयालम फिल्म थलावत्तम की हिंदी रीमेक थी.
साल 2003 में आई 'तेरे नाम' भी तेलुगु फिल्म 'सेतु' का हिंदी रीमेक है. 'सेतु' तमिल एक्टर विक्रम लीड रोल में थे. सलमान खान की इस फिल्म सतीश कौशिक ने डायरेक्ट किया था.
साल 1999 में रिलीज हुई 'बिवी नं. 1' भी कमल हासन स्टारर 'साथी लीलावती' का हिंदी रीमेक है.
करीना कपूर और सलमान खान स्टारर बॉडीगार्ड भी मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है. फिल्म का मलयालम में भी यही नाम था. इस फिल्म में नयनतारा और दिलीप लीड रोल
साल 2002 में आई शाहरुख खान, सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर 'हम तुम्हारे हैं सनम' तमिल फिल्म 'थोटा चिन्युंगी' का हिंदी रीमेक थी.
सलमान खान और असीन स्टारर कॉमेडी फिल्म 'रेडी' तेलुगु फिल्म 'राम' का हिंदी रीमेक थी.
साल 2005 में आई 'नो एंट्री' भी तमिल फिल्म 'चार्ली चैपलिन' का हिंदी रीमेक थी. इस फिल्म में प्रभुदेवा लीड रोल में थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -