एक्सप्लोरर
Salman Khan इन स्टार्स को दे चुके हैं अपनी फिल्मों में काम, सभी थे बिग बॉस में सुर्खियां बटोरने वाले कंटेस्टेंट
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/1f2ec54d17321c3b9a202cb66f60692f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान
1/5
![इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है अश्मित पटेल का जिन्होंने बिग बॉस सीजन 4 में अपनी हरकतों से खूब सुर्खियां बटोरी थी. शो के दौरान वीना मलिक अश्मित पटेल से अपनी नजदीकियों को बढ़ाती हुई दिखाई दी थीं जिसके चलते वो खूब चर्चा में रहे थे. सलमान खान के साथ अश्मित पटेल फिल्म जय हो में दिखाई दिए थे. भले ही अश्मित पटेल का फिल्म में छोटा सा रोल था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/6880905273741a18f7ffed054991781775558.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है अश्मित पटेल का जिन्होंने बिग बॉस सीजन 4 में अपनी हरकतों से खूब सुर्खियां बटोरी थी. शो के दौरान वीना मलिक अश्मित पटेल से अपनी नजदीकियों को बढ़ाती हुई दिखाई दी थीं जिसके चलते वो खूब चर्चा में रहे थे. सलमान खान के साथ अश्मित पटेल फिल्म जय हो में दिखाई दिए थे. भले ही अश्मित पटेल का फिल्म में छोटा सा रोल था.
2/5
![अब बारी आती है दूसरे नाम की जो है बॉलीवुड की दिलबर गर्ल यानी नोरा फतेही. सलमान ने नोरा को अपनी फिल्म भारत में एक आइटम नंबर करने को दिया था. जिसमें उन्होंने अपने डांस से सभी को दीवाना बना दिया था. फिल्म में नोरा के ज्यादातर सीन माल्टा में शूट किए गए थे. आपको बता दें, बिग बॉस सीजन 9 में नोरा फतेही कंटेस्टेंट के रुप में दिखाई दी थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/a46e88721cd9a066c924a68484652923eb04b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब बारी आती है दूसरे नाम की जो है बॉलीवुड की दिलबर गर्ल यानी नोरा फतेही. सलमान ने नोरा को अपनी फिल्म भारत में एक आइटम नंबर करने को दिया था. जिसमें उन्होंने अपने डांस से सभी को दीवाना बना दिया था. फिल्म में नोरा के ज्यादातर सीन माल्टा में शूट किए गए थे. आपको बता दें, बिग बॉस सीजन 9 में नोरा फतेही कंटेस्टेंट के रुप में दिखाई दी थीं.
3/5
![बिग बॉस सीजन 6 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सना खान को कौन नहीं जानता. वीकेंड में अक्सर सलमान सना से फ्लर्ट करते नजर आते थे, जिसके बाद सलमान ने एक्ट्रेस को जय हो फिल्म में कास्ट किया था. फिल्म में एक्ट्रेस का नेगेटिव रोल था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/045f3a9851db863d8e762a55eb0734749350a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस सीजन 6 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सना खान को कौन नहीं जानता. वीकेंड में अक्सर सलमान सना से फ्लर्ट करते नजर आते थे, जिसके बाद सलमान ने एक्ट्रेस को जय हो फिल्म में कास्ट किया था. फिल्म में एक्ट्रेस का नेगेटिव रोल था.
4/5
![बिग बॉस सीजन 6 में एक और कंटेस्टेंट का नाम आता है और वो है संतोष शुक्ला का. सलमान खान संतोष शुक्ला के शो में दिवाने हो गए थे. सलमान खान हर वीकेंड के वार में संतोष शुक्ला से मज़ाक करते दिखाई दिए थे. फिर उसके बाद सलमान ने अपनी फिल्म जय हो में कास्ट किया था. इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव रोल निभाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/1863e26b1335dec23c36ba011be4f1f233379.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस सीजन 6 में एक और कंटेस्टेंट का नाम आता है और वो है संतोष शुक्ला का. सलमान खान संतोष शुक्ला के शो में दिवाने हो गए थे. सलमान खान हर वीकेंड के वार में संतोष शुक्ला से मज़ाक करते दिखाई दिए थे. फिर उसके बाद सलमान ने अपनी फिल्म जय हो में कास्ट किया था. इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव रोल निभाया था.
5/5
![अब बारी आती है आखिरी नाम की और वो है तनीषा मुखर्जी. बिग बॉस के घर में तनीषा मुखर्जी अपने झगड़ों के लिए जानी जाती थीं. शो में तनीषा मुखर्जी ने एक्टर अरमान कोहली से काफी नजदीकियां बढ़ा ली थी. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सलमान ने अपनी फिल्म प्रेम रतन धन पायो में उन्हें काम दिया था. इस फिल्म में तनीषा ने नेगेटिव रोल अदा किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/7bff7b5283704b61109796bde399f2912c127.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब बारी आती है आखिरी नाम की और वो है तनीषा मुखर्जी. बिग बॉस के घर में तनीषा मुखर्जी अपने झगड़ों के लिए जानी जाती थीं. शो में तनीषा मुखर्जी ने एक्टर अरमान कोहली से काफी नजदीकियां बढ़ा ली थी. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सलमान ने अपनी फिल्म प्रेम रतन धन पायो में उन्हें काम दिया था. इस फिल्म में तनीषा ने नेगेटिव रोल अदा किया था.
Published at : 20 May 2021 10:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)