Diwali Bash 2021: बी टाउन में दिवाली का जश्न शुरू, यूलिया वंतूर के साथ दिवाली मनाने रमेश तौरानी के घर पहुंचे सलमान खान
Salman Khan Diwali Bash 2021: फिल्म मेकर रमेश तौरानी ने अपने घर पर दिलावी पार्टी का आयोजन किया. इस दिवाली बैश में सलमान खान समेत कई स्टार्स ने शिरकत की. आगे की स्लाइड्स में देखिए इस पार्टी में पहुंचे स्टार्स की तस्वीरें. (Photo Credit: Manav Manglani)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरमेश तौरानी के दिवाली बैश की रौनत रहे सुपरस्टार सलमान खान. (Photo Credit: Manav Manglani)
सलमान खान के साथ इस पार्टी में उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी दिखाई दी. (Photo Credit: Manav Manglani)
इसके साथ ही सलमान खान के जीजा और फिल्म मेकर अतुल अग्निहोत्री भी इस पार्टी में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. (Photo Credit: Manav Manglani)
यूलिया इस दौरान ब्लैक एंड व्हाइट लाइट वेट साड़ी में काफी प्यारी लग रही थीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
वहीं सलमान खान भी काफी डैशिंग स्टाइल में नजर आ रहे थे. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि बी टाउन के दिवाली बैश की तस्वीरों का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
पार्टी में आफताव शिवदासनी इंडो वेसटर्न लुक में काफी हैंडसम अंदाज में दिखाई दिए. (Photo Credit: Manav Manglani)
इसके साथ ही पार्टी में अभिनेता पुलकित सम्राट गर्लफ्रेंड कीर्ति खरबंदा के साथ बेहद प्यारे अंदाज में दिखाई दिए. (Photo Credit: Manav Manglani)
आगे की स्लाइड्स में देखिए कुछ और प्यारी तस्वीरें. (Photo Credit: Manav Manglani)
(Photo Credit: Manav Manglani)
(Photo Credit: Manav Manglani)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -