Shweta Bachchan Love Life:बॉलीवुड के इस सुपरस्टार के प्यार में दीवानी थीं बिग बी की लाडली श्वेता, नाम जानकर रह जाएंगे दंग
अमिताभ बच्चन की बेटी जया बच्चन भले ही एक्टिंग से दूर हो लेकिन लाइमलाइट में बने रहना वो बखूबी जानती हैं. उनकी प्रोफेशनल लाइफ से तो सभी वाकिफ हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अमिताभ की लाडली जो पेशे से होस्ट, मॉडल, पत्रकार और डिजाइनर रह चुकी हैं उनका बॉलीवुड के एक सुपरस्टार पर जबरदस्त क्रश रहा था. चलिए जानते हैं वो कौन है....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल जब एक बार श्वेता बच्चन करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में आई थीं, तो उन्होंने अपने लाइफ के कई राज खोले थे. इस दौरान उन्होंने बताया था कि शुरुआत से ही उनका एक्टर सलमान खान पर बड़ा क्रश रा है.
श्वेता ने बताया था कि, 'सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया, मुझे बहुत ही ज्यादा पसंद आई थी. उस फिल्म में सलमान ने जो 'फ्रेंड' लिखी हुई कैप पहनी थी, वो कैप अभिषेक बच्चन ने बाद में मुझे गिफ्ट भी की थी.”
श्वेता ने ये भी कहा कि, जब हम स्कूल में थे तो हमें फिल्में देखने की अनुमति नहीं थी. इसलिए मैंने इस फिल्म को रिकॉर्ड किया, ताकि मैं देख ना सकूं को सुन ही पाऊं. वहीं सलमान के अलावा मैं आमिर खान की भी बहुत बड़ी फैन थी.
आपको बता दें कि श्वेता ने कभी भी एक्टिंग में हाथ नहीं आजमाया. वहीं साल 2018 में श्वेता ने खुद का फैशन लेबल MXS नाम से लॉन्च किया था.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो श्वेता बच्चन की शादी बिजनेसमैन निखिल नंदा से हुई है. ये कपल अब दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. जिनके नाम नव्या नवेली नंदा और अगस्त्या नंदा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -