एक्सप्लोरर
Salman Khan की भतीजी Alizeh Agnihotri इस एक्टर के पोते के साथ फिल्मों में करने वाली हैं डेब्यू !

1/5

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की भतीजी अलिज़ेह अग्निहोत्री मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही फिल्मों की दुनिया में डेब्यू करने वाली हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि अलिज़ेह एक दिग्गज अभिनेता के पोते के साथ काम करने जा रही हैं. वह जिस प्रोजेक्ट में काम करने जा रही हैं उसमें सोराज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या का नाम होगा.
2/5

आपको बता दे, अलिज़ेह सलीम खान और उनकी पहली पत्नी, सुशीला चरक की बेटी अलविरा खान अग्निहोत्री की बेटी हैं. अलिज़ेह अग्निहोत्री के बॉलीवुड में डेब्यू की चर्चा पिछले कुछ समय से मीडिया में चल रही है. सालों से हमने सलमान की लगभग हर फिल्म में अतुल का नाम देखा है, जो उनके अच्छे रिश्ते के बारे में बताता है.
3/5

अलिज़ेह के पिता अतुल अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, मैं चाहता हूं कि बेटी का बॉलीवुड में डेब्यू होने के बाद वो अलिज़ेह से साथ टाइम बिताएंगे.
4/5

अवनीश बड़जात्या की ये फिल्म बॉलीवुड में उनके निर्देशन की पहली फिल्म भी होगी. ऐसी भी खबरें हैं कि ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है जो ब्लॉकबस्टर ये जवानी है दीवानी के काफी करीब है और ये एक मल्टी-स्टारर फिल्म होगी.
5/5

खबरों के मुताबिक, सलमान खान की भतीजी अलिज़ेह अग्निहोत्री बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल के साथ अपने करियर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जिस फिल्म के साथ अलिज़ेह और राजवीर भारतीय सिनेमा में अपना परिचय देने जा रहे हैं. उस फिल्म के निर्देशक सोराज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या हैं.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion