TV Show Host Fees: छोटे पर्दे पर भी कमाई में अव्वल हैं Salman Khan और Rohit Shetty, इनको शो होस्ट करने के मिल रहे 350 करोड़!
TV Show Host Fees: रियलटी शोज की दुनिया से बड़े और छोटे स्टार्स अछूते नहीं हैं. पिछले कुछ सालों में रियलटी शो टेलीविजन पर काफी संख्या में बढ़े हैं और इनके होस्ट करने वाले सेलेब्स को भी इसके लिए अच्छी खासी रकम मिलती है. सलमान खान (Salman Khan), रोहित शेट्टी (Rohit Shetty), आदित्य नारायण (Aditya Narayan) समेत कई सेलेब होस्ट एक शो होस्ट करने के लिए कितनी फीस लेते हैं, चलिए जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलमान खान (Salman Khan) बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के होस्ट हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए उन्होंने मेकर्स के साथ तकरीबन 350 करोड़ रुपये की डील की है.
बॉलीवुड के चर्चित डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) कुछ सालों से स्टंट रियलटी शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) के होस्ट बने नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके हर एपिसोड को होस्ट करने के लिए रोहित 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इंडियाज बेस्ट डांसर (India's Best Dancer) और इंडियाज गॉट टैलेंट (India's Got Talent) को होस्ट करती नजर आती हैं. वह प्रति एपिसोड 5 लाख रुपये चार्ज करती हैं.
झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Ja), इंडियाज गॉट टैलेंट (India's Got Talent) और डांस इंडिया डांस (Dance India Dance) जैसे रियलटी शोज जज करने वाले मनीष पॉल (Maniesh Paul) हर शो के एक सीजन के लिए तकरीबन 1.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
इंडियन आइडल (Indian Idol) के होस्ट रह चुके आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने एक एपिसोड के लिए 2.5 लाख रुपये चार्ज किए थे.
जय भानुशाली (Jai Bhanushali) ने डांस इंडिया डांस, द वोइस इंडिया किड्स जैसे रियलटी शो होस्ट किए हैं और इसके लिए उन्हें प्रति एपिसोड 4 लाख रुपये मिले हैं.
रवि दुबे (Ravi Dubey) ने सारेगामापा लिटिल चैंप्स (Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs) होस्ट किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें इसके लिए 7-8 लाख रुपये प्रति एपिसोड फीस मिली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -