Bigg Boss 15: नए साल के जश्न में बिग बॉस 15 में ये सितारें Salman Khan संग करेंगे जमकर मस्ती
बिग बॉस 15 इस वीकेंड के वार में सलमान खान नए साल का आगाज करने वाले हैं. नए साल के जश्न में ये सितारें सलमान के शो बिग बॉस 15 जमकर मस्ती करेंगे . सलमान खान ने साल 2022 का स्वागत करने के लिए खासा तैयारियां की हैं. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि इस बार नए साल के जश्न के लिए बिग बॉस 15 के घर में कई बड़े स्टार्स आने वाले हैं, जिसका एक प्रोमो भी जारी किया गया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो चेहरे कौन से हैं, जिनको प्रोमो में देखा गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइतना ही नहीं बिग बॉस 15 के घर में हंसी के ठहाके भी गुंजने वाले हैं, क्योंकि शो में लोगों को हंसाने के लिए हर्ष लिंबाचिया धांसू एंट्री करने वाले हैं और उनके साथ उनकी पत्नी भारती सिंह भी सलमान खान के साथ नए साल का जश्न मनाएंगी.
बॉलीवुड के हीमेन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र अपने नए साल 2022 की शुरूआत सलमान खान के साथ उसके शो बिग बॉस 15 के सेट पर करेंगे. जहां वो सलमान के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आएंगे. साथ ही वो अपने फेमस फिल्म शोले के कुछ सीन्स को परफॉर्म भी करने वाले हैं और इसमें सलमान खान उनकी पूरी-पूरी मदद भी करेंगे.
इसके अलावा बिग बॉस 15 के घर में बॉलीवुड के जानेमाने सिंगर शेखर रवजियानी भी नजर आएंगे. जारी वीडियो में शेखर भी सलमान खान के साथ खूब मस्ती करते नजर आए.
इसके अलावा बिग बॉस 15 के घर में सिंगर अनु मलिक की धमाकेदार एंट्री भी होने वाली है, जो नए साल में अपनी बेहतरीन आवाज से रंग घोलते नजर आएंगे. बिग बॉस के प्रोमो में अनु मलिक बोलते नजर आ रहे हैं कि उनके आने से शो में बड़ा धमाका होने वाला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -