सलमान खान से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक, ये एक्टर्स फिल्मों में किसिंग सीन्स से बनाते हैं दूरी, लिपलॉक से है परहेज !
सलमान खान (Salman Khan), अजय देवगन (Ajay Devgn) से लेकर सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) तक, बॉलीवुड के कई सितारे ऑनस्क्रीन किसिंग सीन्स देने में हिचकते हैं. कई सेलेब्स फिल्मों में किसिंग सीन्स से दूरी बनाए रखना ही ठीक समझते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलमान खान की फिल्म दबंग से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने ऑनस्क्रीन किस ना करने की कसम खाई है.
अजय देवगन को भी फिल्मों में नो किसिंग पॉलिसी फॉलो करते देखा गया है. अजय अपने एक्शन के लिए तो फेमस हैं ही वहीं अपने डीसेंट अवतार के लिए भी मशहूर हैं.
सलमान खान बड़े पर्दे पर कभी भी किसिंग सीन्स नहीं देते हैं. एक्टर ने अपना फंडा क्लियर रखा है कि वह कभी भी फिल्मों में लिपलॉक नहीं करेंगे. सलमान का मानना है कि उनकी फिल्में हर उम्र के लोग देखते हैं तो जो दर्शकों के लिए सही है वह वही करते हैं.
कंगना रनौत ने जब बॉलीवुड में कदम रखा तब उन्होंने भरपूर इंटीमेट सीन्स दिए, लेकिन अब उन्होंने इन सबसे दूरी बना ली है.
रवीना टंडन ने लंबे समय तक लाखों दर्शकों के दिलों पर अपनी अदाकारी का जादू चलाया है लेकिन एक्ट्रेस ने कभी ऑनस्क्रीन किसिंग सीन्स नहीं दिए.
शिल्पा शेट्टी ने भी अपने फिल्मी करियर में किसिंग सीन्स से परहेज किया है.
विक्रांत मैसी फिल्मों में किसिंग सीन्स देने में हिचकते हैं. तापसी पन्नू ने फिल्म हसीन दिलरुबा की रिलीज के दौरान बताया था कि उनके को-एक्टर विक्रांत और हर्षवर्धन दोनों ही ऑनस्क्रीन लिपलॉक करने में असहज हो रहे थे.
रितेश देशमुख अपने मस्तीभरे अंदाज और कॉमेडी फिल्मों के लिए मशहूर हैं. एक्टर ने भी नो किसिंग सीन्स पॉलिसी को अपनाया हुआ है.
इमरान खान ने फिल्म मटरू की बिजली का मंडोला के दौरान अनुष्का शर्मा को किस सीन करते हुए असहजा महसूस की थी. एक्टर का मानना है कि ऐसे इंसान को किस करना जिससे आप रोमांटिक रूप से जुड़े नहीं हैं काफी अजीब होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -