एक्सप्लोरर
Salman Khan से लेकर Randeep Hooda वो सुपरस्टार जिन्होंने आज तक नहीं की तक शादी, 45 साल पार कर चुके हैं ये हीरो
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/d1923eafe90cc1a5d5209d0db1162579_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणदीप हुड्डा
1/5
![अगर हम बॉलीवुड में शादी की बात करते हैं तो लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है सलमान खान का. सलमान खान 55 साल के हो गए हैं लेकिन अब तक कुंवारे हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो 45 के पार हैं. सबसे पहले इस लिस्ट में नाम आता है बॉलीवुड के दंबग खान सलमान खान का. सलमान खान का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जा चुका है. यहां तक की सलमान खान की शादी तक बात पहुंच जाती थी, लेकिन किसी न किसी वजह से शादी नहीं हो पाती. वहीं आपको उन एक्ट्रेस के नाम बताते है जिनका सलमान खान का नाम जोड़ा जाता था. ऐश्वर्या राय, कटरीना कैफ और यूलिया वंतूर का नाम इनमें शामिल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/c0edb19043492c759633ac053fab9a434be6f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर हम बॉलीवुड में शादी की बात करते हैं तो लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है सलमान खान का. सलमान खान 55 साल के हो गए हैं लेकिन अब तक कुंवारे हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो 45 के पार हैं. सबसे पहले इस लिस्ट में नाम आता है बॉलीवुड के दंबग खान सलमान खान का. सलमान खान का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जा चुका है. यहां तक की सलमान खान की शादी तक बात पहुंच जाती थी, लेकिन किसी न किसी वजह से शादी नहीं हो पाती. वहीं आपको उन एक्ट्रेस के नाम बताते है जिनका सलमान खान का नाम जोड़ा जाता था. ऐश्वर्या राय, कटरीना कैफ और यूलिया वंतूर का नाम इनमें शामिल है.
2/5
![डीनो मोरिया भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री से गैप ले चुके हो, लेकिन उनके फैंस अभी भी उनकी शादी की खबर आने का इंतजार करते हैं. एक टाइम ऐसा था कि बिपाशा बसु के डिनो मोरिया के साथ अफेयर की खबरें ख़ूब सुनने को मिलती थी फिर बिपाशा बसु से ब्रेकअप होने के बाद डीनो का नाम लारा दत्ता के साथ लिया जाता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/47891d3fd3a62087b40ab4696e47685701569.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डीनो मोरिया भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री से गैप ले चुके हो, लेकिन उनके फैंस अभी भी उनकी शादी की खबर आने का इंतजार करते हैं. एक टाइम ऐसा था कि बिपाशा बसु के डिनो मोरिया के साथ अफेयर की खबरें ख़ूब सुनने को मिलती थी फिर बिपाशा बसु से ब्रेकअप होने के बाद डीनो का नाम लारा दत्ता के साथ लिया जाता था.
3/5
![राहुल बोस 54 साल के हैं, राहुल ने अभी तक शादी नहीं की है, एक इंटरव्यू के दौरान राहुल ने बताया था कि वो कई लड़कियों के साथ रिश्ते में रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/747d26ab85150739f10d4503f51b873f7a7dc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राहुल बोस 54 साल के हैं, राहुल ने अभी तक शादी नहीं की है, एक इंटरव्यू के दौरान राहुल ने बताया था कि वो कई लड़कियों के साथ रिश्ते में रहे हैं.
4/5
![रणदीप हुड्डा का नाम सुष्मिता सेन से जोड़ा जाता था फिर उसके बाद कई एक्ट्रेस के साथ भी रणदीप हुड्डा का नाम आने लगा था. रणदीप हुड्डा 42 साल के हो गए हैं, लेकिन अभी भी वो सिंगल हैं. रणदीप हुड्डा अपनी आने फिल्म मर्द की शूटिंग में बिजी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/cdfebc1d70bbfa7e0c2c290ca0eab8346d6a1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणदीप हुड्डा का नाम सुष्मिता सेन से जोड़ा जाता था फिर उसके बाद कई एक्ट्रेस के साथ भी रणदीप हुड्डा का नाम आने लगा था. रणदीप हुड्डा 42 साल के हो गए हैं, लेकिन अभी भी वो सिंगल हैं. रणदीप हुड्डा अपनी आने फिल्म मर्द की शूटिंग में बिजी हैं.
5/5
![बॉलीवुड में बनते बिगड़ते रिश्तों की कहानी तो अपने कई बार सुनी होगी. जी हां, हम बात कर रहे हैं साजिद खान और जैकलीन फर्नांडीज की जिसके चर्चे तो हर किसी ने सुने होंगे, लेकिन दोनों का रिश्ता शादी की दहलीज तक नहीं पहुंच पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया. 50 साल के साजिद अभी भी सिंगल ही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/8b3fb3b750bf980e4b44798320d43d7b390df.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड में बनते बिगड़ते रिश्तों की कहानी तो अपने कई बार सुनी होगी. जी हां, हम बात कर रहे हैं साजिद खान और जैकलीन फर्नांडीज की जिसके चर्चे तो हर किसी ने सुने होंगे, लेकिन दोनों का रिश्ता शादी की दहलीज तक नहीं पहुंच पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया. 50 साल के साजिद अभी भी सिंगल ही हैं.
Published at : 08 Nov 2021 08:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion