एक्सप्लोरर
Salman-Shahrukh से Amitabh-Rajesh तक, एक दौर में एक दूसरे की शक्ल से नफरत करते थे ये सितारे, बढ़ती उम्र के संग हो गई दोस्ती
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/9474f194e9517e142825047da3878c3f_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान और शाहरुख खान, राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन
1/7
![मनोरंजन जगत की दुनिया बहुत ही निराली बताई जाती है. यहां कब किसके बीच दोस्ती हो जाए और कब दुश्मनी इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाता है. कभी एक साथ सालों तक काम करने वाले एक्टर भी एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं. एक्टर हो या एक्ट्रेस कई बार ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि उनके बीच किसी फिल्म को लेकर या किसी खास शख्स को लेकर तनाव देखने को मिला. लेकिन कुछ एक्टर उनमें से ही बढ़ती उम्र के संग दोस्त बन गए. ये है उनकी लिस्ट...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/4258a7c859fbe4433ecbb08abb686f989d024.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनोरंजन जगत की दुनिया बहुत ही निराली बताई जाती है. यहां कब किसके बीच दोस्ती हो जाए और कब दुश्मनी इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाता है. कभी एक साथ सालों तक काम करने वाले एक्टर भी एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं. एक्टर हो या एक्ट्रेस कई बार ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि उनके बीच किसी फिल्म को लेकर या किसी खास शख्स को लेकर तनाव देखने को मिला. लेकिन कुछ एक्टर उनमें से ही बढ़ती उम्र के संग दोस्त बन गए. ये है उनकी लिस्ट...
2/7
![राजेश खन्ना को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता है और उन्होंने बैक टू बैक 15 हिट फिल्में दी थीं. जब अमिताभ बच्चन की बॉलीवुड में एंट्री हुई तो राजेश खन्ना की फिल्म फ्लॉप होने लगी. ऐसे में मन ही मन राजेश खन्ना मेगास्टार अमिताभ बच्चन से चिढ़ने लगे थे. हालांकि उम्र के बढ़ते पड़ाव में सारी बातें भूलकर राजेश खन्ना ने अमिताभ संग रिश्ते अच्छे कर लिए. उनके निधन पर पूरा बच्चन परिवार पहुंचा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/9d3f6f973a5cbad9132bf1b3181f348063839.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजेश खन्ना को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता है और उन्होंने बैक टू बैक 15 हिट फिल्में दी थीं. जब अमिताभ बच्चन की बॉलीवुड में एंट्री हुई तो राजेश खन्ना की फिल्म फ्लॉप होने लगी. ऐसे में मन ही मन राजेश खन्ना मेगास्टार अमिताभ बच्चन से चिढ़ने लगे थे. हालांकि उम्र के बढ़ते पड़ाव में सारी बातें भूलकर राजेश खन्ना ने अमिताभ संग रिश्ते अच्छे कर लिए. उनके निधन पर पूरा बच्चन परिवार पहुंचा था.
3/7
![हिंदी सिनेमा के नायाब सितारे रहे हैं दिलीप कुमार और देव आनंद. करोड़ों फैंस को लुक्स और हुनर से इन दोनों सितारों ने दीवाना बनाया था. लेकिन कहा जाता है कि सुरैया के कारण दिलीप कुमार और देव आनंद के रिश्ते में खटास आ गई थी. वहीं सालों बाद दोनों के रिश्ते काफी अच्छे हो गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/3336eab0f02e9c04ad3652ba72b0503bf34a1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिंदी सिनेमा के नायाब सितारे रहे हैं दिलीप कुमार और देव आनंद. करोड़ों फैंस को लुक्स और हुनर से इन दोनों सितारों ने दीवाना बनाया था. लेकिन कहा जाता है कि सुरैया के कारण दिलीप कुमार और देव आनंद के रिश्ते में खटास आ गई थी. वहीं सालों बाद दोनों के रिश्ते काफी अच्छे हो गए थे.
4/7
![बॉलीवुड इंडस्ट्री के सलमान खान और शाहरुख खान दोनों ही सुपरस्टार है. हमेशा उनके स्टारडम की तुलना होती रही है. एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों के बीच तकरार देखने को मिली. शाहरुख खान और सलमान खान के बीच साल 2008 में हाथापाई हो गई थी. हालांकि अब दोनों के बीच फिर से शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/07b62f6eea40dda889b0201ebad15fa8ee822.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सलमान खान और शाहरुख खान दोनों ही सुपरस्टार है. हमेशा उनके स्टारडम की तुलना होती रही है. एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों के बीच तकरार देखने को मिली. शाहरुख खान और सलमान खान के बीच साल 2008 में हाथापाई हो गई थी. हालांकि अब दोनों के बीच फिर से शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती है.
5/7
![एक दौर में धर्मेंद्र और जीतेंद्र को धर्मवीर के नाम से पुकारा जाता था. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों के बीच हेमा मालिनी के कारण दूरियां आ गईं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ही हेमा मालिनी को पसंद किया करते थे. लेकिन धर्मेंद्र को हेमा मालिनी ने चुना जिसके चलते दोनों की दोस्ती टूट गई. कई सालों तक दोनों ने एक दूसरे का मुंह नहीं देखा लेकिन अब इन दोनों के बीच सब ठीक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/de751530d71ede2f632c5689e6ca0e73e6ca4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक दौर में धर्मेंद्र और जीतेंद्र को धर्मवीर के नाम से पुकारा जाता था. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों के बीच हेमा मालिनी के कारण दूरियां आ गईं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ही हेमा मालिनी को पसंद किया करते थे. लेकिन धर्मेंद्र को हेमा मालिनी ने चुना जिसके चलते दोनों की दोस्ती टूट गई. कई सालों तक दोनों ने एक दूसरे का मुंह नहीं देखा लेकिन अब इन दोनों के बीच सब ठीक है.
6/7
![एक वक्त में माधुरी दीक्षित और जूही चावला दोनों ही एक दूसरे की प्रतिद्वंदी थीं. एक तरफ जहां जूही चावला की खूबसूरती और अदाओं पर फैंस मर-मिटने के लिए तैयार रहते थे तो वहीं माधुरी की स्माइल और एक्टिंग ने हर किसी के दिल में अलग जगह बना ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उस दौरान दोनों एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते थे. हालांकि अब सबकुछ ठीक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/72d3cfe08b7888d8798913113f006923def03.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक वक्त में माधुरी दीक्षित और जूही चावला दोनों ही एक दूसरे की प्रतिद्वंदी थीं. एक तरफ जहां जूही चावला की खूबसूरती और अदाओं पर फैंस मर-मिटने के लिए तैयार रहते थे तो वहीं माधुरी की स्माइल और एक्टिंग ने हर किसी के दिल में अलग जगह बना ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उस दौरान दोनों एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते थे. हालांकि अब सबकुछ ठीक है.
7/7
![एक वक्त में करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा एक दूसरे की बहुत बड़ी दुश्मन मानी जाती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंडस्ट्री में दोनों को एक समान ओहदा मिला था और शाहिद कपूर के संग दोनों के अफेयर की चर्चाएं रहीं. जिसके कारण इनके बीच काफी तनाव रहा. बढ़ती उम्र के साथ दोनों सबकुछ भूल गए और अब अच्छे दोस्त हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/570934d5cc546111cb967ef2c2d6ddc9f0c58.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक वक्त में करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा एक दूसरे की बहुत बड़ी दुश्मन मानी जाती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंडस्ट्री में दोनों को एक समान ओहदा मिला था और शाहिद कपूर के संग दोनों के अफेयर की चर्चाएं रहीं. जिसके कारण इनके बीच काफी तनाव रहा. बढ़ती उम्र के साथ दोनों सबकुछ भूल गए और अब अच्छे दोस्त हैं.
Published at : 16 Nov 2021 02:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)