एक्सप्लोरर
सामंथा-नागा की 10 करोड़ की शादी नहीं चली 4 साल भी, 200 करोड़ ठुकराने वाली दुल्हनिया का बड़े बजट की शादियों पर फूटा गुस्सा, कही ये बात

सामंंथा की शादी
1/12

अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं. देश की सबसे बड़े बजट वाली शादी रचाने के बाद अब सामंथा ने Big Budget शादी को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. सामंथा ने बिग बजट शादियों को लेकर दो बात कही है उससे साफ जाहिर हो रहा है कि वो इस कल्चर और शादियों में बड़ी रकम बहाने के कॉन्सेप्ट को अच्छा नहीं मानती हैं.
2/12

दरअसल, सामंथा ने ऐसा करने वालों को नसीहत ही है कि अपनी बेटियों की शादी में पैसा बहाने के बजाय उनके पढाई पर ये पैसा खर्च किया जाए तो ज्यादा अच्छआ साबित होगा.
3/12

सामंथा अपने बेबाक रवैये को लेकर पहचानी जाती हैं. हाल ही में सामंथा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई थी. इस स्टोरी में लिखा था, 'अपनी बेटियों को इतना योग्य बनाएं कि आपको इस बात की चिंता ना रहे कि उनसे कौन शादी करेगा. अपनी बेटियों शादी के लिए पैसा बचाने के बजाय ये पैसा उनकी शिक्षा पर खर्च कीजिए.'
4/12

इसके आगे सामंथा ने लिखा, 'सबसे जरूरी बात अपनी बेटियों को शादी के लिए तैयार करने के बजाय उसे उसके लिए तैयार करें जो वो चाहती है. उसे खुद से प्यार करना सिखाएं और जरूरत पड़े तो उसे इतना हिम्मत वाला बनाएं की वो किसी को चेहरे पर चांटा जड़ कर उसे तमीज सिखा सके.'
5/12

आपको बता दें कि सामंथा और नागा साल 2017 में 7 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधे थे. ये ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग गोवा में हुई थी और दुनिया भर में इसके खूब चर्चे थे. नागार्जुन साउथ के सबसे बड़े परिवारों में शुमार है ऐसे में उन्हें अपने घर पर बहू का स्वागत करने के लिए भी करोड़ो रुपए खर्च किए थे.
6/12

सामंथा और नागा चैतन्य की शादी का बजट करीब 10 करोड़ रुपए था. इस शादी में डेकोरेशन से लेकर सामंथा और नागा के जोड़े और गहनों पर दिल खोलकर खर्चा किया गया था, लेकिन अब शादी के बजट के बाद एलीमनी की रकम भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. एलीमनी की ये रकम 200 कोरड़ रुपए बताई जा रही. इससे भी बड़ी बात ये कि सामंथा ने पति की इस मोटी रकम को ठुकरा दिया है.
7/12

फिलहाल सामंथा अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं. साथ ही अपना ज्यादातर समय घूमने फिरने और दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करने में बिता रही हैं.
8/12

रिपोर्ट्स के अनुसार नागा और सामंथा के तलाक के कारण पर भी खास जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार सामंथा का सिनेमा से प्यार ही उनके और नागा चैतन्य के रिश्तों के बीच खटास का कारण बन रहा था.
9/12

सामंथा शादी के बाद भी किसी महत्वकांशी महिला की तरह अपने करियर और ग्लैमरस वर्कफ्रंट को छोड़ना नहीं चाहती हैं. ऐसे में वो फिल्मों में बोल्ड सीन्स से लेकर आए दिन कराए जाने वाले फोटोशूट्स तक किसी भी चीज से परहेज नहीं करना चाहती थीं.
10/12

तो वहीं दूसरी और उनके पति नागा चैतन्या और ससुर नागार्जुन को सामंथा द्वारा स्क्रीन पर अपने कर्व्स दिखाने का तरीका पसंद नहीं आता है. ऐसे में इसे लेकर कई बार उनकी सासू मां अमला ने भी उन्हे समझाया और उनका मन बदलने की नाकाम कोशिश की.
11/12

इसके बाद सुपरहिट वेब सीरीज 'फैमिली मैन-2' में सामंथा ने जो डेयरिंग किरदार निभाया उसके लिए उन्हें देशभर में तारीफें मिली, लेकिन इस रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सामंथा के इस फैसले ने अक्किनेनी परिवार के सदस्यों को बहुत परेशान किया है. इसी कारण ये रिश्ता अब तलाक के मोड़ तक आ पहुंचा.
12/12

सामंथा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने तलाक का एलान किया था. इसके बाद से सामंथा लगातार फैंस के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जुड़ी हुई हैं.
Published at : 08 Nov 2021 01:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion