हैदराबाद के इस आलीशान घर में रहती हैं नागार्जुन की बहू Samantha Akkineni, देखें Inside तस्वीरें
साउथ की सुपरस्टार सामांथा अक्किनेनी बहुत जल्द वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में सीरीज का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. जिसमें सामांथा के लुक की काफी तारीफें हुई है. क्या आप जानते हैं कि पर्दे पर धमाल मचाने वाली ये खूबसूरत अदाकारा रियल लाइफ में कैसी जिंदगी जीती है. चलिए आपको दिखाते हैं उनके शानदार घर की कुछ झलक.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसामंथा अक्किनेनी साउथ इंडस्ट्री का एक फेमस नाम है. तमिल और तेलुगु में कई सुपरहिट फिल्मों के बाद अब वो ‘द फैमिली मैन 2’ से वेब की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. बता दें कि सामांथा ने साउथ स्टार नागा चैतन्य से शादी की है. और वो उनके साथ हैदराबाद में रहती हैं.
सामांथा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और फैन्स के साथ अपने घर की खूबसूरत तस्वीरें अक्सर शेयर करती रहती हैं. फोटोज में सामंथा को अक्सर इन-हाउस पूल के पास मस्ती करते और योग करते हुए देखा जाता है.
सामांथा ने अपने घर में एक वर्टिकल किचन गार्डन भी बनाया हुआ है. जिसमें वो कई तरह की सब्जियां उगाती है.
सामंथा ने अपने बेडरूम को ऑल-व्हाइट बनाया है. उनके रूम को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वहां सूरज की रोशनी और हवा दोनों आती है.
उनके घर में किचन को एक यूनिक लुक दिया गया है. पिछले साल सामंथा बर्थडे पर चैतन्य के लिए यहां केक बनाते हुई नजर आई थी.
बता दें कि ‘द फैमिली मैन 2 ‘ में सामंथा एक श्रीलंकाई तमिलियन, राजी का रोल निभा रही हैं. ये सीरीज 4 जून को रिलीज की जाने वाली है. जिसे देखने का फैन्स भी बेसब्री से इंतदार कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -