एक्सप्लोरर
कभी इस घर में साथ रहते थे Samantha और Naga Chaitanya, अंदर से दिखता है ऐसा
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/13/c33774d8afc30a2984e6ef5954ca97b7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सामंथा
1/5
![बात आज साउथ की चर्चित एक्ट्रेस सामंथा (Samantha) की जो इसी साल एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से तलाक लेकर सुर्ख़ियों में आई थीं. नागा चैतन्य ने सामंथा को सबसे पहले साल 2010 में एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म ‘Ye Maaya Chesave’ में देखा था. कहते हैं पहली ही नज़र में सामंथा और नागा को एक दूसरे से प्यार हो गया था. इसके बाद साल 2017 में दोनों ने शादी कर ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/13/6a353de6291a8feafa9ae1f80176fbf0b6095.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बात आज साउथ की चर्चित एक्ट्रेस सामंथा (Samantha) की जो इसी साल एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से तलाक लेकर सुर्ख़ियों में आई थीं. नागा चैतन्य ने सामंथा को सबसे पहले साल 2010 में एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म ‘Ye Maaya Chesave’ में देखा था. कहते हैं पहली ही नज़र में सामंथा और नागा को एक दूसरे से प्यार हो गया था. इसके बाद साल 2017 में दोनों ने शादी कर ली थी.
2/5
![मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सामंथा एक्टर नागा चैतन्य के साथ हैदराबाद में एक सुपर लग्ज़री घर में रहती थीं. इस घर में सामंथा के साथ उनके दो पेट्स हश और ड्रोगो भी रहते थे. खबरों की मानें तो इस घर में सुख सुविधा के वो सभी सामान मौजूद थे जिनकी आम लोग सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/13/28e4239e0298b826ae50fa9d160b26dba3e4c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सामंथा एक्टर नागा चैतन्य के साथ हैदराबाद में एक सुपर लग्ज़री घर में रहती थीं. इस घर में सामंथा के साथ उनके दो पेट्स हश और ड्रोगो भी रहते थे. खबरों की मानें तो इस घर में सुख सुविधा के वो सभी सामान मौजूद थे जिनकी आम लोग सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं.
3/5
![एक्ट्रेस सामंथा अक्सर अपने इस आलीशान घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं. इस घर में बड़ा सा स्वीमिंग पूल, थियेटर, जिम और ओपन गार्डन आदि मौजूद है. घर के बैकयार्ड में सामंथा के लिए ख़ास स्पेस भी थी जहां एक्ट्रेस अक्सर योग की प्रैक्टिस किया करती थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/13/83a1b93d8da2acd2cacdcca46883146d29c49.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस सामंथा अक्सर अपने इस आलीशान घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं. इस घर में बड़ा सा स्वीमिंग पूल, थियेटर, जिम और ओपन गार्डन आदि मौजूद है. घर के बैकयार्ड में सामंथा के लिए ख़ास स्पेस भी थी जहां एक्ट्रेस अक्सर योग की प्रैक्टिस किया करती थीं.
4/5
![हैदराबाद स्थित इस घर में रूफ टॉप पर मौजूद पूल और गार्डन एरिया किसी फिल्म के सेट से कम नहीं लगते हैं. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर घर की इस फेवरेट लोकेशन के फोटो शेयर किए थे, जहां उनके दोनों पैट्स हश और ड्रोगो को भी रिलैक्स करते देखा जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/13/5406a5cdfb852f9ea143bdcc02c5d077d3832.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हैदराबाद स्थित इस घर में रूफ टॉप पर मौजूद पूल और गार्डन एरिया किसी फिल्म के सेट से कम नहीं लगते हैं. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर घर की इस फेवरेट लोकेशन के फोटो शेयर किए थे, जहां उनके दोनों पैट्स हश और ड्रोगो को भी रिलैक्स करते देखा जा सकता है.
5/5
![नागा से तलाक के बाद सामंथा चार धाम यात्रा पर गईं थीं. इस दौरान एक्ट्रेस की फोटो काफी वायरल हुईं थीं. तलाक के बाद नागा चैतन्य ने ये घर छोड़ दिया और सामंथा इसी घर में अकेले रह रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/13/7b044db4cb6f956bda2f2fb1e6f441f672300.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नागा से तलाक के बाद सामंथा चार धाम यात्रा पर गईं थीं. इस दौरान एक्ट्रेस की फोटो काफी वायरल हुईं थीं. तलाक के बाद नागा चैतन्य ने ये घर छोड़ दिया और सामंथा इसी घर में अकेले रह रही हैं.
Published at : 13 Nov 2021 02:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion