Samantha Beautiful Pictures: डिज़ाइनर आउटफिट्स का शानदार कलेक्शन है सामंथा के पास, आपने देखा क्या?
इस खूबसूरत प्रिंटेड शिफॉन ड्रेस में सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) बहुत ही प्यारी लग रही थीं. उन्होंने बंधे बाल और स्लीक नेकपीस के साथ अपने लुक को पूरा किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकाले रंग की ड्रेस में सामंथा रुथ प्रभु बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. परफेक्ट मेकअप, स्लीक हेयर और मैचिंग हील्स के साथ एक्ट्रेस ने इस क्लासी लुक को कम्पलीट किया था.
सामंथा का ये देसी लुक आपका भी दिल जीत लेगा. उन्होंने इस प्रिंटेड अनारकली सूट को चोकर नेकपीस और स्टड्स के साथ स्टाइल किया था.
साड़ी में भी सामंथा बला की हसीन लगती हैं. इस बेज कलर की साड़ी को सामंथा ने मैचिंग ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था. डायमंड चोकर और स्टड्स के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक कम्पलीट किया था.
अगर साड़ी को वेस्टर्न टच देना चाहती हैं तो सामंथा का ये लुक आपकी बहुत मदद कर सकता है. उन्होंने इस साड़ी को थाई-हाई स्लिक कट के साथ पहना था.
सामंथा इस रेड कलर की सिल्क साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थीं. अगर आप भी अपने डी-डे के लिए परफेक्ट साड़ी की तलाश में हैं तो सामंथा का ये लुक आपकी तलाश को खत्म कर सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -