Samantha Love Story: ऐसे हुई थी सामंथा और नागा चैतन्य की पहली मुलाकात, सालों पुराना रिश्ता महज एक सिग्नेचर से टूट गया
Samantha-Naga Chaitanya Love Story: साउथ की फिल्मों की सबसे पॉपुलर ऐक्ट्रेसेस में से एक सामंथा रुथ प्रभु आज यानी 28 अप्रैल 2022 को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहीं सामंथा अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं. नागा चैतन्य से भले ही वह अलग हो चुकी हैं, लेकिन एक समय था जब फिल्मों से ज्यादा उनकी लव स्टोरी हर किसी के जुबां पर हुआ करती थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसामंथा और नागा चैतन्य टॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित कपल हुआ करते थे. दोनों की जोड़ी पर्दे पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी फैंस को बेहद पसंद थी. इनकी पहली मुलाकात साल 2009 में सुपरहिट फिल्म 'ये मैया चेसवे' के सेट पर हुई थी.
साल 2014 में दोनों ने फिल्म सूर्या में दोबारा साथ काम किया. इसी दौरान कहा जाता है कि दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई थी. इसके बाद दोनों के अफेयर की चर्चाएं आम होने लगी थीं.
साल 2016 में यह स्टार कपल एक साथ विकेशन के लिए गया था, जहां नागा चैतन्य ने बेहद रोमांटिक अंदाज में अदाकारा को प्रपोज किया था. इस दौरान की तस्वीरें जब सामंथा ने शेयर कीं, तो वह खूब वायरल हुई थीं.
इसके बाद इस स्टार कपल ने तमाम अफवाहों और अटकलों पर विराम लगाते हुए साल 2017 में बेहद रॉयल अंदाज में शादी कर ली थी. देखा जाए तो इनके रिश्ते की उम्र 2009 से ही शुरू हो चुकी थी.
ऐसे में अपने 12 साल के रिश्ते को केवल एक साइन करके दोनों ने बीते साल 2 अक्टूबर 2021 में खत्म कर दिया. यह रोमांटिक जोड़ी क्यों अलग हुई ये तो नहीं पता लेकिन फैंस इस बात से बेहद दुखी हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -