South Celebs Controversial Divorce: सामंथा-नागा चैतन्य से लेकर धनुष-ऐश्वर्या तक इन साउथ सेलेब्स के तलाक ने बटोरी थीं सबसे ज्यादा सुर्खियां
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एक्ट्रेस सामंथा प्रभु और नागा चैतन्य का है. इस कपल ने शादी के 4 साल बाद ही अलग होने के फैसला कर लिया था. इनका तलाक लंबे समय तक खबरों में छाया रहा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकमल हसन और सारिका का तलाक से भी काफी लोग हैरान हुए थे.शादी के 2 साल बाद ही दोनों के रिश्ते खराब होने लगे थे. जिसके बाद कपल 7 साल बाद अलग हो गया था.
धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत के तलाक ने काफी सुर्खिया बटोरी थीं. दोनों ने शादी के 18 साल बाद अलग होने का फैसला लिया था. महीनों भर इन दोनों के तलाक ने सुर्खियां बटोरी थीं.
पवन कल्याण और रेनू देसाई का तलाक साउथ सिनेमा का सबसे चर्चित डाइवर्स में से एक था. शादीशुदा होते हुए भी पवन ने रेनू संग घर बयासा था. लेकिन इसके बावजूद दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका.
आमला पॉल और केएल विजय का तलाक भी शादी के महज 2 साल बाद हो गया था. तलाक की वजह एक्ट्रेस का फिल्मों में एक्टिव रहना था. जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया था.
निहारिका कोनिडेला और चैतन्य जेवी की शादी 2-3 साल ही टिकी पाई थी. जिसके बाद दोनों ने इसी साल 2023 में तलाक लेने का फैसला कर लिया.
प्रभुदेव और रामलता का तलाक काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रहा था. दरअसल, प्रभुदेवा शादीशुदा होकर भी एक्ट्रेस नयनतारा को डेट कर रहे थे. जिसकी वजह से उनकी पत्नी ने कोरियोग्राफर से अलग होने का फैसला लिया था और काफी हंगामा भी किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -