एक्सप्लोरर
Sana Khan ने शेयर की हनीमून की तस्वीरें, गुलमर्ग में पति मुफ्ती अनस संग यूं लगाई बर्फ़ में आग
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/13021910/khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/10
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/13021910/khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2/10
![बर्फ से ढके गुलमर्ग से तस्वीरें साझा करते हुए सना ने कैप्शन दिया- ''स्वर्ग''. सना खान गुलमर्ग में बर्फ के बीच खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं. उनकी इन तस्वीरों पर 5 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. (फोटो साभार-@sanakhaan21/Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/13021856/130921508_391149908792374_7941151347327058881_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बर्फ से ढके गुलमर्ग से तस्वीरें साझा करते हुए सना ने कैप्शन दिया- ''स्वर्ग''. सना खान गुलमर्ग में बर्फ के बीच खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं. उनकी इन तस्वीरों पर 5 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. (फोटो साभार-@sanakhaan21/Instagram)
3/10
![और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है? इन दो सवालों का जवाब, मैं मुद्दत से तलाश कर रही हूं, खासतौर पर इस दूसरे सवाल का जवाब कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/13021838/130848064_1288355404869151_2102063629699463008_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है? इन दो सवालों का जवाब, मैं मुद्दत से तलाश कर रही हूं, खासतौर पर इस दूसरे सवाल का जवाब कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा."(फोटो साभार-@sanakhaan21/Instagram)
4/10
![उन्होंने आगे लिखा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/13021819/130602896_392065288882095_4399173127222567850_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने आगे लिखा, "क्या उस पर ये फर्ज आयद नहीं होता कि वह अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजारे,जो बे-आसरा और बेसहारा हैं? क्या इंसान को ये नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है? (फोटो साभार-@sanakhaan21/Instagram)
5/10
![बता दें कि सना खान लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' की पूर्व प्रतियोगी रही चुकी हैं. घर में उनका अलग अंदाज लोगों को खूब पसंद आया था. बता दें कि कि सना खान ने पहले इंस्टाग्राम पर इंडस्ट्री छोड़ने की बात कहते हुए लिखा था,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/13021801/130547607_444963846667892_5263917073361757013_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि सना खान लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' की पूर्व प्रतियोगी रही चुकी हैं. घर में उनका अलग अंदाज लोगों को खूब पसंद आया था. बता दें कि कि सना खान ने पहले इंस्टाग्राम पर इंडस्ट्री छोड़ने की बात कहते हुए लिखा था, "भाईयों और बहनों.. (फोटो साभार-@sanakhaan21/Instagram)
6/10
![सना इन दिनों कश्मीर में पति अनस संग छुट्टियों का भरपूर लुत्फ ले रही हैं. पिछले महीने नवंबर में सना खान ने अनस से निकाह कर सभी को चौंका दिया था. (फोटो साभार-@sanakhaan21/Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/13021743/130535017_107553964552091_3565658796599964133_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सना इन दिनों कश्मीर में पति अनस संग छुट्टियों का भरपूर लुत्फ ले रही हैं. पिछले महीने नवंबर में सना खान ने अनस से निकाह कर सभी को चौंका दिया था. (फोटो साभार-@sanakhaan21/Instagram)
7/10
![सना जब जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंची थीं तो उनका कोविड-19 टेस्ट हुआ था. जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. कोविड-19 टेस्ट जांच के दौरान वह काफी असहज महसूस करती नजर आईं थीं. (फोटो साभार-@sanakhaan21/Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/13021725/130265334_414947976321467_3086014129908378762_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सना जब जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंची थीं तो उनका कोविड-19 टेस्ट हुआ था. जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. कोविड-19 टेस्ट जांच के दौरान वह काफी असहज महसूस करती नजर आईं थीं. (फोटो साभार-@sanakhaan21/Instagram)
8/10
![आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आप से बात कर रही हूं. मैं सालों से फिल्म इंडस्ट्री की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह से शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई है, जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/13021705/127628385_1102427650209132_125256061144224944_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आप से बात कर रही हूं. मैं सालों से फिल्म इंडस्ट्री की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह से शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई है, जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं." (फोटो साभार-@sanakhaan21/Instagram)
9/10
![साथ ही लोग कमेंट कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सना ने कश्मीर के लिए रवाना होने के साथ ही तस्वीरें साझा की थीं और लिखा था-](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/13021645/127263155_664387310924777_8775708932798362049_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साथ ही लोग कमेंट कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सना ने कश्मीर के लिए रवाना होने के साथ ही तस्वीरें साझा की थीं और लिखा था- "शोहर और बेगम चलें.'' (फोटो साभार-@sanakhaan21/Instagram)
10/10
![हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में सना खान पति अनस संग गुलमर्ग में बर्फ के बीच रोमांटिक पलों को एन्जॉय करते नजर आ रही हैं. (फोटो साभार-@sanakhaan21/Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/13021627/126214908_1088982461548964_4185326409838724412_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में सना खान पति अनस संग गुलमर्ग में बर्फ के बीच रोमांटिक पलों को एन्जॉय करते नजर आ रही हैं. (फोटो साभार-@sanakhaan21/Instagram)
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)