Sana Sayyad Wedding Album: सना सैय्यद ने धूमधाम से की ब्वॉयफ्रेंड इमाद शम्सी से शादी, देखिए ये खास तस्वीरें
टीवी एक्ट्रेस सना सैय्यद ने आखिरकार 25 जून को अपने ब्वॉयफ्रेंड इमाद शम्सी से शादी कर ली हैं. सना और इमाद की शादी में परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए. यहां आपको उनकी काफी निजी शादी की तस्वीरें दिखा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसना सैय्यद ने पिछले हफ्ते ही खुलासा किया था कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड से 25 जून को शादी करेंगी और इस शादी में उनके परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे.
सना सैय्यद बतौर दुल्हन बेहद खूबसूरत दिखाई दीं. उन्हें देखकर लगता है कि वह काफी लंबे वक्त से इसकी तैयारी कर रही थीं.
सना सैय्यद ने अपनी शादी के लिए ऑफ व्हाइट ब्राइडल लहंगा को सिलेक्ट किया. इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी भी कैरि हुआ था.
जबकि इमाद शम्सी ने सफेद रंग की शेरवानी को सिलेक्ट किया. वह इस ट्रेडिशन अवतार में डैपर दिख रहे थे.
एक्टर अधविक महाजन की पत्नी नेहा अधविक महाजन ने शादी की तस्वीरों को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था.
इन तस्वीरों में सना सैय्यद और इमाद शम्सी फोटो के लिए पोज देते हुए नजर आए.
इमाद शम्सी और सना सैय्यद शादी के इस मौके पर काफी खुश दिखाई दिए. तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि दोनों इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
बता दें कि सना सैय्यद और इमाद शम्सी की शादी से पहले की रस्में 22 जून को मुंबई में हल्दी सेरेमनी के साथ शुरू हुईं.
बता दें कि सना सैय्यद और इमाद शम्सी की शादी से पहले की रस्में 22 जून को मुंबई में हल्दी सेरेमनी के साथ शुरू हुईं.
सना सैय्यद ने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, इमाद और मैं एक ही कॉलेज में थे और दोस्तों का एक कॉमन ग्रुप था. हालांकि हम एक-दूसरे को लगभग आठ साल से जानते थे, फिर भी मैंने कभी हमारे बारे में नहीं सोचा था.
सना ने आगे कहा, मैं लंबे वक्त से सिंगल थी और अपने काम में बिजी थी, इसलिए मैंने शादी करने पर जोर नहीं दिया.
सना ने कहा 'हमने अब तक सीमित संख्या में मेहमानों को आमंत्रित किया है, जिसमें हमारे परिवार और करीबी दोस्त शामिल हैं.
सना सैय्यद ने कहा कि शादी के बाद इमाद के घर पर एक छोटी वलीमा पार्टी का आयोजन किया जाएगा.. हम सिर्फ अपने परिवारिक सदस्यों के साथ डिनर करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -