सलमान खान को महफिल में देखते ही ऐसी हो गई 6 साल बड़ी एक्स गर्लफ्रेंड की हालत, यहां देखिए कल रात की तस्वीरें
Sangeeta Bijlani And Salman Khan: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने सोमवार देर रात अपनी आने वाली फिल्म 'अंतिम (Antim)' का मुंबई के एक थिएटर में ट्रेलर लॉन्ट किया. इस मफिल की रौनक तमाम बॉलीवुड हसीनाएं बनीं और इनमें एक नाम था अभिनेत्री संहीता बिजलानी का.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंगीता बिजलानी और सलमान खान के अफेयर के चर्चों से तो सभी वाकिफ हैं. वहीं संगीता और सलमान अभी एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
हालांकि इस दौरान सलमान खान और संगीता दोनों ही एक दूसरे को इग्नोर करते दिखाई दिए. (Photo Credit: Manav Manglani)
सलमान खान अपनी गाड़ी से उतरकर थिएटर के अंदर जाने लगे और इस दौरान संगीता बिजलानी एंट्रेंस पर ही किसी से फोन कॉल पर बात कर रहे हैं. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को देखा और फिर अपने में बिजी हो गए. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि संगीता बिजलानी सलमान खान से उम्र में 6 साल बड़ी हैं. सलमान खान जहां 55 साल के हैं तो वहीं संगीता बिजलानी 61 साल की हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
संगीता बिजलानी और सलमान खान ने 1986 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. तब संगीता फिल्मों में नहीं आई थीं. दोनों करीब 10 साल तक रिलेशनशिप में थे. (Photo Credit: Manav Manglani)
(Photo Credit: Manav Manglani)
रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जाता है कि इनकी बात शादी तक पहुंची और कार्ड भी छप गए थे लेकिन आखिरी वक्त पर उन्होंने शादी कैंसिल कर दी. सलमान खान अपने कई इंटरव्यू में इस बात को कुबूल कर चुके हैं कि कार्ड छपकर कई जगह बंट भी गए थे लेकिन शादी नहीं हो पाई. (Photo Credit: Manav Manglani)
61 की उम्र में भी संगीता काफी फिट एंड फाइन दिखाई दे रही थीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -