Sania Mirza Luxurious Home: क्यों टेनिस स्टार सानिया के दिल के करीब है Dubai वाला आशियाना? तस्वीरों से मिल जाएगा जवाब
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने खेल के साथ साथ लाइफस्टाइल को लेकर भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं, कई बार उनकी पार्टी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है तो कई बार घर खरीदने को लेकर वो सुर्खियों में रहती हैं. आज सानिया अपना 35 वां बर्थडे पति शोएब मलिक और बेटे इजहान के साथ मना रही हैं. तो चलिए जानते है आखिरकार सानिया की लाइफस्टाइल कैसी है? और कैसा है उनका दुबई में बसा आलिशान घर ?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैसे तो सानिया मिर्जा के पास दुबई और हैदराबाद में आलीशान घर मौजूद है, लेकिन टेनिस स्टार को अपना दुबई वाला घर बेहद पसंद है. सानिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. फैन्स के साथ अक्सर वो अपने खुशनुमा पल शेयर करती हैं. सानिया के दुबई वाले घर की कीमत करोड़ो में है. सानिया ने अपने इस घर को बड़े ही प्यार से सजाया है. इस घऱ में कई बार वो पति शोएब के साथ मस्ती करती हुई दिखाई दी है.
सानिया को दुबई से बेहद लगाव है. साल 2010 में उन्होंने एक इंटरव्यू में ये माना भी था कि, भारत के बाद उन्हें दुबई घर जैसा लगता है.
बता दें कि सानिया को फोटोग्राफी और आउटिंग करना या दोस्तों के साथ पार्टी करना काफी पसंद हैं.सानिया के घर में एक बड़ा सा पूल भी है. जहां वो अक्सर अपने बेटे के साथ मैचिंग कपड़ो में फोटोज लेती हैं.
सानिया के घर का लिविंग एरिया काफी बड़ा है. इसके एक कोने में ब्राउन कलर के सोफे लगे हैं.वहीं लिविंग में दूसरी तरफ व्हाइट सोफे लगे हैं. जिसमें मल्टीकलर के कुशन रखे गए हैं.
सानिया मिर्जा को नेचर से कितना प्यार है ये उनके घर में मौजूद गार्डन को देख कर लगाया जा सकता है.
बता दें सानिया मिर्जा ने जितनी पॉपुलैरिटी खेल की दुनिया में हासिल की हैं, उतनी ही ग्लैमर की दुनिया में भी नाम कमाया है. उन्होंने कई टीवी शो में बतौर गेस्ट के रुप में देखा जा चुका है. साथ ही उन्हें कई विज्ञापनों में भी देखा जा चुका हैं. सानिया देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. 2019 में सानिया मिर्जा की अनुमानित कुल संपत्ति 25 मिलियन अमेरिकन डॉलर बताई जाती है. जो करीब करीब 184 करोड़ के बराबर होती है.
बता दें सानिया मिर्जा अपना खुद का एकेडमी भी चलाती हैं, 'सानिया मिर्जा टेनिस एकेडमी' जहां वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग दी जाती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -