Sanjay Dutt Relatives In Bollywood: कोई बहनोई तो कोई कजिन भाई, संजय दत्त के रिश्तेदार हैं ये फिल्मी सेलेब्स
कुमार गौरव बॉलीवुड के चर्चित एक्टर रहे हैं. कुमार गौरव के पिता राजेंद्र कुमार बॉलीवुड में जुबली कुमार के नाम से मशहूर थे. कुमार गौरव संजय दत्त के बहनोई लगते हैं. संजय दत्त की बहन नम्रता की शादी कुमार गौरव से हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड एक्टर सोम दत्त संजय दत्त के चाचा थे. सुनील दत्त के भाई सोम दत्त ने 'नानक नाम जहाज है' (1969), 'मन का मीत' (1969) और 'आन बान' (1972) जैसी फिल्मों में काम किया है.
कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके एक्टर नितिन बाली संजय दत्त के कजिन ब्रदर हैं. नितिन बाली की मां राजरानी बाली संजय दत्त की बुआ थीं. उनका निधन हो चुका है.
एक्ट्रेस साहिला चड्ढा संजय दत्त के कजिन ब्रदर निमय बाली की पत्नी हैं. साहिला 'हम आपको हैं कौन' में रीटा नाम के किरदार से पॉपुलर हुई थीं. इसके अलावा वह 'आंटी नंबर 1', 'मां', 'धरम संकट', 'भाभी' और 'वीराना' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं.
अपने जमाने के मशहूर निर्देशक और एक्ट्रेस मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही के बेटे बिलाल भी एक्टर हैं. बिलाल की शादी संजय दत्त की भांजी सांची से हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -