एक्सप्लोरर
जब Sanjay Dutt की बेटी ने उन्हें ‘पापा’ की जगह कह दिया था ‘अंकल’, भड़के एक्टर का ऐसा था रिएक्शन!
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/212c40a4a7b286bc1adb6ae83da2ae07_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय दत्त
1/5
![संजय दत्त की लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. एक्टर संजय दत्त की पहली शादी ऋचा शर्मा के साथ हुई थी. कहते हैं ऋचा और संजय की मुलाकात एक फिल्म के मुहूर्त शॉट के दौरान हुई थी और दोनों एक-दूसरे की देखते ही प्यार में पड़ गए थे. ऋचा से शादी के बाद संजय दत्त के यहां बेटी त्रिशाला का जन्म हुआ.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/8cda9c48111ee029dcde7ec441d54fdad63fb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय दत्त की लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. एक्टर संजय दत्त की पहली शादी ऋचा शर्मा के साथ हुई थी. कहते हैं ऋचा और संजय की मुलाकात एक फिल्म के मुहूर्त शॉट के दौरान हुई थी और दोनों एक-दूसरे की देखते ही प्यार में पड़ गए थे. ऋचा से शादी के बाद संजय दत्त के यहां बेटी त्रिशाला का जन्म हुआ.
2/5
![यहां तक सब कुछ ठीक था, फिर अचानक एक दिन पता चला कि ऋचा को ब्रेन ट्यूमर हैं. ऐसे में वो इलाज के लिए अमेरिका चली गईं. इसी बीच संजय दत्त की नजदीकियां एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ बढ़ने लगीं थीं. खबरों की मानें तो एक बार संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने उन्हें ‘अंकल’ कहकर बुला दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/0e1e5ded5461066e92e3a170356decc4ed6f1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहां तक सब कुछ ठीक था, फिर अचानक एक दिन पता चला कि ऋचा को ब्रेन ट्यूमर हैं. ऐसे में वो इलाज के लिए अमेरिका चली गईं. इसी बीच संजय दत्त की नजदीकियां एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ बढ़ने लगीं थीं. खबरों की मानें तो एक बार संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने उन्हें ‘अंकल’ कहकर बुला दिया था.
3/5
![संजय दत्त इस बात के चलते ऋचा पर काफी भड़के थे. संजय को इस बात पर गुस्सा आया था कि ऋचा, बच्ची को गलत बात सिखा रही है. हालांकि, इस घटना के बाद जब संजय और माधुरी के अफेयर के चर्चे कुछ ज्यादा सुनने को मिले तो ऋचा अपना इलाज बीच में ही छोड़ इंडिया वापस आ गई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/0f724a88f0d728428026b054e381649958981.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय दत्त इस बात के चलते ऋचा पर काफी भड़के थे. संजय को इस बात पर गुस्सा आया था कि ऋचा, बच्ची को गलत बात सिखा रही है. हालांकि, इस घटना के बाद जब संजय और माधुरी के अफेयर के चर्चे कुछ ज्यादा सुनने को मिले तो ऋचा अपना इलाज बीच में ही छोड़ इंडिया वापस आ गई थीं.
4/5
![मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त एयरपोर्ट पर अपनी वाइफ ऋचा और बेटी त्रिशाला को रिसीव करने तक नहीं आए थे. कहते हैं, आगे चलकर मुंबई बम ब्लास्ट केस और फिर घर में अवैध हथियार रखने के चलते संजय दत्त और माधुरी का रिश्ता भी खटाई में पड़ गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/610e71900b60844ad40e1e29b8ddbd8fdebc0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त एयरपोर्ट पर अपनी वाइफ ऋचा और बेटी त्रिशाला को रिसीव करने तक नहीं आए थे. कहते हैं, आगे चलकर मुंबई बम ब्लास्ट केस और फिर घर में अवैध हथियार रखने के चलते संजय दत्त और माधुरी का रिश्ता भी खटाई में पड़ गया था.
5/5
![आपको बता दें कि ऋचा का 1996 में ब्रेन ट्यूमर से निधन हो गया था. जिसके बाद त्रिशाला की परवरिश ऋचा के माता-पिता ने की थी. त्रिशाला अब न्यूयॉर्क में ही रहती हैं. कभी-कभी संजय उनसे मिलने के लिए जाते रहते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
आपको बता दें कि ऋचा का 1996 में ब्रेन ट्यूमर से निधन हो गया था. जिसके बाद त्रिशाला की परवरिश ऋचा के माता-पिता ने की थी. त्रिशाला अब न्यूयॉर्क में ही रहती हैं. कभी-कभी संजय उनसे मिलने के लिए जाते रहते हैं.
Published at : 22 May 2021 04:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion