एक्सप्लोरर
संजय दत्त से लेकर विधु विनोद चोपड़ा तक, प्यार की तलाश में बॉलीवुड के इन बड़े सितारों ने की तीन-तीन शादियां
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/ec8ef8b05c2210f5adcbe81a630f8121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये बॉलीवुड सितारे कर चुके हैं तीन शादियां
1/8
![फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स की शादी सबसे ज्यादा चर्चित इवेंट्स में से एक होता है. इसके साथ कई बार देखा जाता है कि निजी लाइफ में परेशानी के चलते स्टार्स का तलाक हो जाता है. आज कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने एक नहीं बल्कि तीन बार शादी की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/b3a21ec617c91f3edc952147cd99dffd47a0b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स की शादी सबसे ज्यादा चर्चित इवेंट्स में से एक होता है. इसके साथ कई बार देखा जाता है कि निजी लाइफ में परेशानी के चलते स्टार्स का तलाक हो जाता है. आज कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने एक नहीं बल्कि तीन बार शादी की है.
2/8
![लकी अली ने न्यूजीलैंड में रहने वाली मेघन जेन मैक्लेरी से शादी की थी. उनकी दूसरी पत्नी इनाया से गायक के दो बच्चे भी थे. फिर उन्होंने तीसरी बार एक ब्रिटिश मॉडल केट एलिजाबेथ हॉलम से शादी की और इस शादी से उनके दो बेटे हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
लकी अली ने न्यूजीलैंड में रहने वाली मेघन जेन मैक्लेरी से शादी की थी. उनकी दूसरी पत्नी इनाया से गायक के दो बच्चे भी थे. फिर उन्होंने तीसरी बार एक ब्रिटिश मॉडल केट एलिजाबेथ हॉलम से शादी की और इस शादी से उनके दो बेटे हैं.
3/8
![कबीर बेदी का स्टाइल और लुक एक समय फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चर्चित था. कबीर ने चार शादियां की हैं. उनकी पहली शादी प्रोतिमा बेदी, दूसरी सुसान हम्फ्रीज के साथ, तीसरी टीवी प्रेजेंटर निक्की के साथ और चौथी परवीन दुसांज से की.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
कबीर बेदी का स्टाइल और लुक एक समय फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चर्चित था. कबीर ने चार शादियां की हैं. उनकी पहली शादी प्रोतिमा बेदी, दूसरी सुसान हम्फ्रीज के साथ, तीसरी टीवी प्रेजेंटर निक्की के साथ और चौथी परवीन दुसांज से की.
4/8
![फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा ने पहली शादी रेणु सलूजा से की थी, इसके बाद उन्होंने शबनम सुखदेव से शादी की और तीसरी बार उन्होंने अनुपमा चोपड़ा से शादी की.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा ने पहली शादी रेणु सलूजा से की थी, इसके बाद उन्होंने शबनम सुखदेव से शादी की और तीसरी बार उन्होंने अनुपमा चोपड़ा से शादी की.
5/8
![संजय दत्त ने पहली शादी ऋचा शर्मा से की थी, दूसरी रिया पिल्लई और तीसरी शादी मान्यता दत्त से की. मान्यता और संजय अब अपनी लाइफ में बहुत खुश हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
संजय दत्त ने पहली शादी ऋचा शर्मा से की थी, दूसरी रिया पिल्लई और तीसरी शादी मान्यता दत्त से की. मान्यता और संजय अब अपनी लाइफ में बहुत खुश हैं.
6/8
![श्रुति हासन के पिता कमल हासन ने पहली शादी वाणी गणपति से की थी. इसके बाद कमल ने सारिका को जीवन साथी चुना. हालांकि इसके बाद खबर आई कि कमल को गौतमी से प्यार हो गया है और दोनों ने गुपचुप शादी भी कर ली, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
श्रुति हासन के पिता कमल हासन ने पहली शादी वाणी गणपति से की थी. इसके बाद कमल ने सारिका को जीवन साथी चुना. हालांकि इसके बाद खबर आई कि कमल को गौतमी से प्यार हो गया है और दोनों ने गुपचुप शादी भी कर ली, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई.
7/8
![शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम ने भी तीन शादियां कीं. उन्होंने पहली शादी पंकज कपूर से की थी. उनकी दूसरी शादी राजेश खट्टर के साथ हुई और इस शादी से उन्हें एक बेटा ईशान खट्टर है. उन्होंने तीसरी बार रजा अली खान से शादी की थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम ने भी तीन शादियां कीं. उन्होंने पहली शादी पंकज कपूर से की थी. उनकी दूसरी शादी राजेश खट्टर के साथ हुई और इस शादी से उन्हें एक बेटा ईशान खट्टर है. उन्होंने तीसरी बार रजा अली खान से शादी की थी.
8/8
![करण सिंह ग्रोवर की पत्नी बिपाशा बसु को तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है बिपाशा करण की तीसर पत्नी हैं. करणा ने श्रद्धा निगम से पहली शादी की थी और दूसरी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
करण सिंह ग्रोवर की पत्नी बिपाशा बसु को तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है बिपाशा करण की तीसर पत्नी हैं. करणा ने श्रद्धा निगम से पहली शादी की थी और दूसरी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से.
Published at : 25 May 2021 07:44 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
यूटिलिटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)