Celebs Re-Marriage: सेलेब्स जिन्होंने एक नहीं 3-3 बार शादी करके फैंस को चौंकाया, हर बार रिश्ते में नया ट्विस्ट
संजय दत्त (Sanjay Dutt), करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) समेत कई सेलेब्स ने दो नहीं बल्कि तीन-तीन बार शादी करके फैंस को चौंकाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिशोर कुमार ने दो या तीन नहीं बल्कि चार बार शादी की थी. किशोर कुमार की पहली शादी 1950 में हुई थी. इसके बाद उन्होंने 1960 में शादी की. तीसरी शादी किशोर दा ने योगिता बाली से की, उनका ये रिश्ता 2 साल ही चला कि इसके बाद किशोर कुमार ने 1980 में चौथी शादी की थी.
शाहिद कपूर को जन्म देने वालीं निलिमा अजीम की पहली शादी पंकज कपूर से हुई थी. इसके बाद उन्होनें दूसरी शादी राजेश खट्टर से की. राजेश के बाद निलिमा ने राजा अली खान से शादी की थी ये रिश्ता उनका पांच साल ही चला था.
3 इडियट फिल्म के प्रोड्यूसर विधू विनोद चोपड़ा ने भी तीन शादियां की हैं. विधू ने तीसरी शादी 1990 में अनुपमा चोपड़ा से की थी.
कमल हासन के रिश्ते भी कुछ खास नहीं रहे हैं. कमल हासन ने पहली शादी सिंगर वाणी गणपति से की थी. इसके बाद एक्टर ने सारिका से शादी की जिससे उन्हें श्रुति हासन और अक्षरा हासन दो बेटियां हुईं. सारिका से तलाक के बाद कमल हासन गौतमी के साथ लिव इन में रहे लेकिन फिर दोनों अलग हो गए.
संजय दत्त ने पहली शादी रिचा शर्मा से की थी. 1998 में संजय ने रिया पिल्लई नाम की मॉडल संग शादी की इसके बाद उन्होनें मान्यता दत्त से शादी की.
विनोद मेहरा ने भी तीन शादियां की थीं. विनोद मेहरा की तीसरी पत्नी का नाम किरण है.
कबीर बेदी ने चार शादियां की थीं. कबीर ने 71 साल की उम्र में प्रवीन दुसांज के संग चौथी शादी की थी.
करण सिंह ग्रोवर के लव अफेयर्स के खूब चर्चे रहे हैं. करण ने सबसे पहले 2008 में श्रद्धा निगम से शादी की थी. 10 महीने की शादी के बाद उन्होंने तलाक ले लिया था. एक्टर ने फिर जेनिफर विंगेट संग शादी की फिर दोनों ने 2014 में अलग होने का फैसला लिया. करण सिंह ग्रोवर ने इसके बाद बिपाशा बासु संग शादी की थी.
सिंगर लकी अली ने सबसे पहले विदेशी लड़की से शादी की थी. लकी अली ने इसके बाद दूसरी शादी इनाया नाम की लड़की से की. सिंगर ने तीसरी शादी 2010 में ब्रिटिश मॉडल के साथ की.
अदनान सामी ने चार शादियां की. अदनान ने एक लड़की से दो बार शादी की लेकिन दोनों बार ही टूट गई. अदनान की शादियां जितनी कॉम्पलिकेटेड रही हैं उतनी शायद ही किसी और की रही हों.
सिद्धार्थ रॉय कपूर ने 2012 में विद्या बालन से शादी की है. इससे पहले यूटीवी के हेड ने अपनी बचपन की दोस्त के साथ शादी की थी. फिर 2011 में उन्होंने एक टीवी प्रोड्यूसर के साथ रिश्ता जोड़ा था लेकिन एक साल बाद ही उन्होनें विद्या बालन संग सात फेरे ले लिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -