Kangana Ranaut Rejected Movie: बॉलीवुड सुपरस्टार्स की कई फिल्मों को लात मार चुकी हैं कंगना रनौत, वजह जानते हैं आप?
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने थलाइवी, मणिकर्णिका, क्वीन, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, और कई अन्य फिल्मों में अपनी दमदम एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया है. लेकिन कंगना सलमान खान, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर सहित अन्य फेमस स्टार्स की फ़िल्में ठुकरा चुकी हैं. तस्वीरों के माध्यम से जानिए इसकी बड़ी वजह.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक इंटरव्यू में कंगना ने खुलासा किया था कि उन्हें 'द डर्टी पिक्चर' की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने कहा कि वह विद्या बालन से बेहतर नहीं कर सकती थीं.
कंगना को 'संजू' में संजय दत्त की ऑन-स्क्रीन पत्नी की भूमिका निभाने की पेशकश की गई थी, लेकिन कुछ कारणों से वह यह फिल्म नहीं कर सकीं.
कंगना को सलमान खान की बजरंगी भाईजान के लिए अप्रोच किया गया था, जिसमें बाद में करीना कपूर खान नजर आईं थीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना सुल्तान के लिए पहली पसंद थीं, लेकिन उन्होंने इसे मना कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि फिल्म में उनके लिए कुछ भी नहीं है. बाद में अनुष्का शर्मा को यह फिल्म दी गई.
निम्रत कौर से पहले कंगना रनौत को फिल्म 'एयरलिफ्ट' की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल के कारण इसे मना कर दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -