Inside Photos: गांव-देहात से डांस करियर शुरू करने वाली सपना चौधरी का घर भी है देसी, दीवारों पर लिखा है गायत्री मंत्र
Sapna Choudhary House Inside: उम्र में अपने डांस करियर की शुरुआत की थी. अपने पैशन को जीने वाली सपना डांस की फील्ड में ट्रेंडसेटर मानी जाती हैं. आज हम सपना आपको सपना की मेहनत की कमाई का फल दिखाने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआगे कि स्लाइड्स में देखिए सपना चौधरी के उस घर की शानदार तस्वीरें जो उन्होंमे दिन-रात की मेहनत की कमाई से बनाया है.
सपना चौधरी ने अपने पति वीर साहू की शादी को करीब डेढ़ साल हो गया है. दोनों का एक बेटा भी है.
सपना चौधरी ने लाइमलाइट से दूर ब्वॉयफ्रेंड वीर साहू से शादी रचा ली थी. इस शादी का पता चब चला जब सपना ने बेटे को जन्म दिया.
फैन्स सपना के हर अंदाज़ के कायल हैं. चाहे ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न, सपना हर तरह के आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत लगती हैं.
इसके बाद सपना ने अपने अपीयरेंस पर भी खूब काम किया और अपने मेकओवर से सबको चौंका दिया. 2017 में वह बिग बॉस 11 में भी दिख चुकी हैं.
सपना शुरुआत में एक ऑर्केस्ट्रा में गाने लगी थीं. इसके बाद वह स्टेज पर परफॉर्म करने लग गईं. स्टेज से शुरू हुआ सफर म्यूजिक वीडियो तक जा पहुंचा और सपना सफल की सीढियां चढ़ती गईं.
पिता घर चलाने वाले इकलौते सदस्य थे. उनकी मौत के बाद सपना के परिवार पर बहुत बड़ा संकट आ गया. कम उम्र में ही सपना परिवार का सहारा बनीं और उन्होंने नाच-गाकर पैसे कमाने शुरू कर दिए.
सपना चौधरी की भगवान में काफी आस्था है. ऐसे में उन्होंने अपने घर की दीवार पर गायत्री मंत्री लिखवाए हैं. सपने के बैक्ग्राउंड में आप इसे देख भी सकते हैं.
इस तस्वीर में भी आप सपना के घर के अंदर लगे अलग अलग तरह के पौधे देख सकते हैं.
25 सितंबर, 1990 को दिल्ली के महिपालपुर में जन्मी सपना चौधरी की ज़िंदगी बेहद उतार चढ़ाव भरी रही लेकिन उन्होंने कभी परेशानियों के आगे घुटने नहीं टेके.
उनका पहला म्यूजिक एल्बम 'सॉलिड बॉडी रे' जबरदस्त हिट रहा और सपना के अच्छे दिन आने शुरू हो गए.
गांव में पैदा हुई सपना की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी कमाल है. गांव की गोरी से ग्लैमरस बेब बनने का उन्होंने लंबा सफर तय किया है.
बता दें कि सपना को पेड़ पौधो और गांव जैसी हरियाली से काफी लगाव है. इसके लिए उन्होंने घर के बाहर गार्डन के साथ साथ घर के अंदर भी तमाम इंडोर प्लांट से घर को फ्रेश लुक दिया है.
सपना के सिर से पिता का साया तभी उठ गया था जब वह 18 साल की थीं. उनके पिता काफी समय से बीमार थे. वह एक सरकारी कर्मचारी थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -