Year End 2021: Sapna Choudhary से Paresh Rawal तक, सेलेब्स जिनकी मौत की झूठी खबरों ने किया फैंस को परेशान
Year Ender 2021: बॉलीवुड सेलेब्स हमेशा से ही सुर्खियों में रहते हैं, कभी अपनी स्टाइल तो कभी कामों को लेकर वो फैंस की तारीफ बटोरते रहते हैं, लेकिन इस साल कुछ सेलेब्स ने ऐसी बाते फेस की जिनके बारे में शायद उन्होंने खुद नहीं सोचा होगा. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) से लेकर परेश रावल (Paresh Rawal) और किरण खेर (Kirron Kher) तक सेलेब्स को इस साल अपनी मौत की झूठी अफवाह का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने खुद सामने आकर इन खबरों को झूठा करार दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस साल 14 मई को अचानक सोशल मीडिया पर अभिनेता परेश रावत के निधन की खबर ने फैंस को झटका दे दिया. सोशल मीडिया पर खबर फैली कि 14 मई सुबह 7 बजे उनका निधन हो गया है, जिसके बाद अभिनेता ने खुद सारी सच्चाई सामने रखी और मजाक उड़ाते हुए कहा गलतफहमी के लिए खेद है मैं सुबह 7 बजे सो गया था
शक्तिमान सीरियल फेम एक्टर मुकेश खन्ना को लेकर अफवाह फैली कि कोविड की वजह से उनका निधन हो गया है. जिसके बाद एक्टर ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी आपकी दुआओं से मैं एकदम ठीक और सुरक्षित हूं
अपने जमाने की मशहूर एंकर रहीं तबस्सुम की मौत की अफवाह फैली तो उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी और कहा कि आप सब की शुभकामनाओं की वजह से बिल्कुल ठीक हूं, स्वस्थ हूं और अपने परिवार के साथ हूं. ये जो अफवाह मेरे बारे में फैल रही है वो गलत है.
फरवरी के महीने में अचानक सोशल मीडिया पर खबर आई कि अभिनेता मोहन कपूर का एक्सीडेंट में निधन हो गया है. इसके बाद अभिनेता ने ट्वीट कर इस खबर को गलत बताया और लिखा, मैं एकदम सुरक्षित और ठीक हूं
एक्ट्रेस किरण खेर को इसी साल कैंसर डाइग्नोज हुआ, जिसके बाद सोशल मीडिया पर खबर फैली की उनका निधन हो गया है, जिसके बाद उनके पति अनुपम खेर ने ट्वीट कर बताया कि किरण को लेकर जो अफवाह फैल रही हैं वो गलत है. वो एकदम ठीक है और उन्होंने कोविंड का दूसरा डोज लिया है. मैं लोगों से प्रार्थना करता हूं कि इस तरह की नेगेटिव खबरें ना फैलाएं
सिंगर लकी अली ने अपनी निधन की खबरों को खारिज करते हुए लिखा, मैं जिन्दा हूं और शांति से अपने घर में हूं...हाहाहा उम्मीद करता हूं कि आप भी अपने घर में सुरक्षित होंगे
80-90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस रही मीनाक्षी शेषाद्री को लेकर भी अफवाह फैली कि उनका कोविड की वजह से निधन हो गया है, जिसके बाद एक्ट्रेस ने डांसिंग पोज देते हुए अपनी फोटो फैंस के साथ शेयर की.
इसी तरह हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी के निधन की खबरें भी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलीं, जिसके बाद सपना ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये मेरे परिवार को बहुत परेशान करने वाली बात थी. सोचिए मेरे माता-पिता को इस तरह की खबरों का सामना करते हुए कैसा लग रहा होगा जिसमें लोग उनकी बेटी के निधन को लेकर सवाल कर रहे होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -