डांस-सिंगिंग ही नहीं, स्टाइल में भी नंबर वन हैं सपना चौधरी, देसी क्वीन का साड़ी क्लेक्शन है वेडिंग पार्टीज के लिए परफेक्ट
सपना चौधरी अपनी सिंगिंग-डांसिंग के साथ-साथ अपने फैशनेबल आउटफिट्स के लिए भी खूब चर्चाओं में रहती हैं. सपना चौधरी का साड़ी कलेक्शन गजब का खूबसूरत है. देसी क्वीन के आउटफिट्स से आप भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसपना चौधरी ने इस फोटो में डिजाइनर साड़ी कैरी की है. पर्पल रंग की साड़ी के ऊपरी हिस्से में फ्रिल से स्टाइल किया गया है.
सपना चौधरी ने ब्लैक रंग की साड़ी को स्टाइल के साथ कैरी किया है. देसी क्वीन ने कमर पर लैदर बैल्ट से साड़ी स्टाइल की है.
सपना चौधरी ने ब्लैक फुल स्लीव ब्लाउज के साथ व्हाइट पर ब्लैक पोल्का डोट वाली साड़ी कैरी की है. इस साड़ी पर भी सपना ने व्हाइट बैल्ट से स्टाइल किया है.
सपना चौधरी ने इस तस्वीर में पेस्टल रंग की साड़ी कैरी की है. साड़ी के बॉर्डर पर खूबसूरत डिजाइनर वर्क है.
सपना चौधरी ने लाइट पिंक कलर के सीक्वेन ब्लाउज के साथ हल्के नीले रंग की सीक्वेन साड़ी कैरी की है.
इस फोटो में सपना चौधरी ने डार्क ब्लू रंग की सीक्वेन साड़ी कैरी की है. साड़ी के पल्लू पर सीक्वेन वर्क है लेकिन प्लेट्स वाले हिस्से को प्लेन रखा गया है.
हाईनेक ब्लाउज के साथ सपना चौधरी ने इस फोटो में ऑरगेन्जा कपड़े की साड़ी स्टाइल की है. सपना का यह लुक काफी ट्रेंडी है.
सपना चौधरी ने इस फोटो में फुल स्लीव ग्रीन ब्लाउज के साथ चोड़े बॉर्डर वाली ऑरेंज साड़ी कैरी की है. साथ ही उन्होंने कमर पर गोल्डन बेल्ट स्टाइल की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -