Sara Ali Khan के घर विराजे गणपति, मां Amrita Singh के साथ ट्रेडिशनल लुक में आईं नजर, हाथ जोड़कर किया बप्पा को प्रणाम
इस साल गणेश चतुर्थी पर सारा अली खान के घर पर भी विराजे हैं गणपति. जिसकी तस्वीरें अब सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.(फोटो - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन तस्वीरों में सारा अली खान मां अमृता सिंह के साथ दिखाई दे रही हैं. और दोनों ही ट्रेडिशनल अंदाज में तैयार हुई हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
बात सारा की करें तो व्हाइट और गोल्डन सूट में सारा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं और वो हाथ जोड़कर बप्पा को कर रही हैं प्रणाम. वहीं बप्पा भी बैठे हैं पूरे ठाठ से. (फोटो - सोशल मीडिया)
इन दिनों पूरी मुंबई में गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है. सेलेब्स के घर पधारे हैं बप्पा. भक्त भी खूब खुश हैं और बप्पा की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ रहे. (फोटो - सोशल मीडिया)
वहीं बात सारा की करें तो अभिनेत्री हाल ही में मालदीव में वेकेशन से लौटी हैं जहां की शानदार तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
वहीं मालदीव से पहले सारा अली खान लद्दाख में समय बिताने पहुंची थीं जहां उन्होंने काफी समय शांति और सुकून में बिताया. (फोटो - सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -