हाय-हैलो छोड़ सारा अली खान ने नमस्ते को बनाया लेटेस्ट ट्रेंड, गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज से पहले आलिया भट्ट भी खूब जोड़ रही हैं हाथ
एक वक्त था जब हाय-हैलो बॉलीवुड का ट्रेंड था. लेकिन समय बदला और अब इस बदलते दौर में बदल गया है हाय-हैलो का स्टाइल भी. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऔर इसका श्रेय जाता है सारा अली खान को. जिन्होंने अब नमस्ते को बना दिया है बॉलीवुड का लेटेस्ट ट्रेंड. जी हां... मुंबई में जिस तरह फिल्म सिटी फेमस है उसी तरह इंडस्ट्री में फेमस हो चुकी है सारा की प्यारी सी नमस्ते. (फोटो – सोशल मीडिया)
सोशल मीडिया पर कोई वीडियो हो या फिर सारा पैपराजी से टकरा जाए वो हाय-हैलो नहीं बल्कि अपने ही अंदाज में करती हैं स्टाइल से नमस्ते और उनकी ये अदा हर किसी को आती है खूब पसंद. (फोटो – सोशल मीडिया)
शुरुआत में भले ही सारा के नमस्ते करने के स्टाइल का खूब मजाक उड़ाया गया लेकिन सारा ने इसे आइकॉनिक स्टाइल बना ही डाला और आज सारा को देख पैपराजी उनकी नमस्ते के लिए रिक्वेस्ट करने लगते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
वहीं सारा अली खान ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी इन दिनों खूब हाथ जोड़ रही हैं और जुटी हैं फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रमोशन में.
आलिया भट्ट जब से प्रमोशन में जुटी हैं तब से वो मुंबई से लेकर बर्लिन तक केवल हाथ जोड़ते हुए ही दिखी हैं और उनका भी ये अंदाज अब खूब पॉपुलर हो गया है.
आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. लिहाजा प्रमोशन में जी जान से जुटी आलिया भी फिल्म का आइकॉनिक स्टाइल करना नहीं भूलतीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -